एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने देवभोग गायत्री मंदिर के परिसर में किया वृक्षारोपण

एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने देवभोग गायत्री मंदिर के परिसर में किया वृक्षारोपण

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने देवभोग गायत्री मंदिर के परिसर में किया वृक्षारोपण

बिन्द्रानवागढ़ गरियाबंद।देवभोग – छत्तीसगढ़ संभाग के भाग मध्य छत्तीसगढ़ के आंचल नवापारा के संच देवभोग मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग में आचार्य व कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया गया है, शिक्षत भारत, स्वस्थ भारत, समध्य भारत का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे एकल अभियान के आचार्य व कार्यकर्ताओं द्वारा सामुहिक रूप से पौधा रोपण कर स्वच्छता पर्यावरण का संदेश दिया गया है।
पौधा रोपण के अवसर पर श्री जीवन लाल यादव ग्राम स्वराज योजना प्रमुख भाग मध्य छत्तीसगढ़,श्री सुरेन्द्र कुमार ध्रुव अभियान प्रमुख अंचल नयापारा, श्री केशव कश्यप ग्राम स्वराज योजना प्रमुख अंचल नयापारा, श्री गुप्तेश्वर यादव सच प्रमुख देवभोग व हेमन्त,अरुण,राजेश,गुपेन्द्र, इंद्रमंडी, भुजबल,नीलेश,यसवंत,पूणचन्द,गुनसागर, धनमती,भारती, पुष्पा,सरस्वती, सेपती,सुमेधा सभी आचार्य भाई व बहन उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read