100 बोतल नेपाली शराब सहित एक अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

100 बोतल नेपाली शराब सहित एक अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता-कृष्णा गोपाल की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

 

100 बोतल नेपाली शराब सहित एक अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

दिनांक 03 अगस्त 2023 को समय लगभग 21:30 बजे 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी नीविया के कार्यक्षेत्र में भारतीय सीमा में सशस्त्र सीमा बल एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त गश्ती दल ने सीमा स्तंभ संख्या 650/16 से 200 मीटर दूर भारतीय सीमा में एक अनजान व्यक्ति को सर पर पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी को सिर पर लादे नेपाल से भारतीय सीमा में आते हुए देखा । गश्ती दल ने संदेह के आधार पर उस अभियुक्त को रुकने के लिए कहा परंतु वह घबराकर पुनः नेपाल सीमा की तरफ भागने लगा , तभी गश्ती दल ने उस अभियुक्त को घेर कर स्तंभ संख्या 650/16 से 200 मीटर अंदर भारतीय सीमा में ही धर दबोचा । जिसके परिणाम स्वरुप अभियुक्त को 100 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम धर्मराज पिता बदलू सोनकर, उम्र 38 वर्ष, पता- ग्राम बसभारिया थाना- रूपैडीहा जनपद- बहराइच बताया। पूछ-ताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह शराब को भारत में बेचकर मुनाफा कमाने व अपना जीवन यापन करने के लिए तस्करी को अंजाम दे रहा था‌ तत्पश्चात सभी आवश्यक औपचारिकतायें विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अभियुक्त एवं जब्त किए गये सामान को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-रूपैडीहा, जनपद-बहराइच को सुपुर्द किया गया।
42वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि नेपाली शराब का अवैध व्यापार एक बढ़ती चिंता का विषय है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए संभावित जोखिम पैदा कर रहा है और दोनों देशों में वैध व्यवसायों को कमजोर कर रहा है परन्तु सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा पर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी से कर रही है और सीमा पर नशीले पदार्थों के खिलाफ एक अथक अभियान में, 42वीं वाहिनी ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब को सफलतापूर्वक जब्त करके सराहनीय कार्य किया है । कानून को बनाए रखने और हमारे समुदायों की रक्षा करने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदैव तत्पर है । सशस्त्र सीमा बल लोगो को एक नशा मुक्त भविष्य और वातारण देने के अपने अटूट संकल्प के पथ पर अग्रसर है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read