समान्य सभा की बैठक में नल योजना, वन विभाग के कार्यप्रणाली के मुद्दा छाई रही।

समान्य सभा की बैठक में नल योजना, वन विभाग के कार्यप्रणाली के मुद्दा छाई रही।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

समान्य सभा की बैठक में नल योजना, वन विभाग के कार्यप्रणाली के मुद्दा छाई रही।
छुरा-:- आज जनपद पंचायत छुरा के समान्य सभा का आयोजन सभा कक्ष मे किया गया था।
सभा का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी माँझी,उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा विधायक प्रतिनिधि पन्ना लाल ध्रुव,नव पदस्थ सी ई ओ अहमद सुहेल खान की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्मन्न हुआ।
विभागीय समीक्षा के विधायक प्रतिनिधि पन्ना लाल ध्रुव ने पूर्व बैठक की प्रस्ताव पर अब तक क्या कार्यवाही हुई ,की जानकारी ली।वही जनपद नीलकंठ सिंह ठाकुर ने नल जल योजना के तहत हीराबतर,सिवनी,कुडे़रादादर मे नल पाईप विस्तार के लिए खोदे गये गढ्ढे से जान माल की खतरा बताते हुए पी एच ई विभाग को लेकर काफी नाराज थे।वही उन्होने कहा कि आप लोगो से काम मे गति नही आती तो हमे ठेके दारो का नम्बरृ दीजिए हम लोग बात करेंगे।सभी जनपद सदस्यो ने उनकी बातो का टेबल ठोक कर भरपुर समर्थन किया।
वही वन विभाग के द्वारा सुदुर वनांचल क्षेत्र के घने जंगलों के जंगली जानवरो के पानी पीने के लिए तथा जल स्तर को ठीक करने तालाब खोदे गये है जहाँ पर बोर्ड नही लगाया गया है ।यह पता नही लगता कि कौन से योजना,विभाग,लागत राशि,मेसर्स का नाम,व कार्य अवधी का पता नही चलता ।शीघ्र जानकारी उपलब्ध करने बात कही तथा बिरोडार स्कूलो में व ग्रामीणों को प्रतिमाह चांवल नही मिलने का विभाग पर आरोप लगाया।
जिस पर गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष,तथा विधायक प्रतिनिधि पन्ना लाल ध्रुव ने भारी अनियमितता,असंवैधानिक,भ्रष्टाचार होने की आशंका जाहिर किया और उच्च स्तरी जाँच करवाने बात कही।
सभी सदस्यों के द्वारा सभी विभागो के क्रीयाकलाप की जानकारी लेते हुए पोस्टमार्डम किया गया ।
विधायक प्रतिनिधी पन्ना लाल ध्रुव एवं जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने सभी विभागों के सुस्त रवैये से जम कर बिफरे हुऐ थे।कार्य प्रणाली मे सुधारने व अगले बैठक मे सम्पूर्ण जानकारी लेकर आने की बात कही ।
उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कृषि विभाग के अन्तर्गत पशु पालको को भ्रमण के लिए कही जाना है उसका क्या हुआ करके सवाल दागे।जिस पर जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि हम सभी जनपद सदस्य पहले कृषक है,सभी पशु पालक भी है।पहले हम लोग भ्रमण मे जायेंगे ताकी पुरे समाज को इस मंच से बता सके।इस विचार से सभी जनपद सदस्यों ने फिर एक बार और विचार सागर मंथन कर सहमत होकर समान्य सभा कि बैठक में भ्रमण के लिए सर्व जनपद सदस्य कृषक एवं पशु पालक गण के सहमति से भ्रमण के लिए प्रस्ताव पास किया गया।
इस बैठक में प्रमुख रुफप से जनपद सभापतियों मे रजनी सतिश चौरे,बुंदा साहू,पुष्पा देवानंद सिंहा,थानेश्वर कंवर,संतराम नेताम ,तथा जनपद सदस्यों में दीपक चन्द्राकर,रिखी राम यादव,अशोक पटेल,शशीमुखी नेताम,लगनी अवध साहू,शांति बाई नागेश,हेमलता ध्रुव,जागृति ठाकुर,अंबिका मरकाम,सुश्री खिलेश्वरी ध्रव,सतबती सोरी, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read