नानपारा पुलिस का सराहनीय कार्य , चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,तहसील नानपारा में चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया

नानपारा पुलिस का सराहनीय कार्य , चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,तहसील नानपारा में चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता- मुस्तफा अली खान नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

नानपारा पुलिस का सराहनीय कार्य , चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,तहसील नानपारा में चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया

थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच के अंतर्गत 10 अगस्त 2023 को तहसील नानपारा के कार्यालय में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए *प्रभारी निरीक्षक नानपारा हेमंत कुमार गौड़* के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को दो चोरों को चोरी के माल के साथ अग्नू पुरवा बायपास से गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त का नाम *कल्लू पुत्र कोयली निवासी मलंग पुरवा, नानपारा देहाती*
*साकिर अली उर्फ जाकिर अली उर्फ हड्डी पुत्र राहत अली निवासी मलंग पुरवा , नानपारा देहाती*
बरामदगी
*बैट्री एक अदद*
*इन्वर्टर एक अदद*
गिरफ्तार करने वाली टीम में *नानपारा कस्बा चौकी इंचार्ज रविन्द्र प्रसाद*
*राजा बाजार चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह*
*हेड कांस्टेबल विकास उपाध्याय*
*हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार*
*कांस्टेबल इंद्रासन गौड़*
*कांस्टेबल संदीप कुमार*
*कांस्टेबल रवि प्रताप वरुण*
*कांस्टेबल संजीव कुमार*
गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु बहराइच रवाना किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read