्आजादी के पूर्व संध्या पर समाज सेवियों के सहयोग के लिए साधुवाद -अनिता ठाकुर।

्आजादी के पूर्व संध्या पर समाज सेवियों के सहयोग के लिए साधुवाद -अनिता ठाकुर।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

्आजादी के पूर्व संध्या पर समाज सेवियों के सहयोग के लिए साधुवाद -अनिता ठाकुर।
आजादी के महा ऐतिहासिक पर्व 15 अगस्त को पूरे भारत देश में स्वतंत्रता दिवस को तन-मन-धन से हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
उसी कडी़ में देश के एक राज्य छ ग महतारी के गोद मे बसे जिला गरियाबंद के फिंगेश्वर कस्बा में संचालित अनुसूजाति बाहुल्य स्कूल शा प्रा शा सतनामी पारा फिंगेश्वर में भी आजादी के महा पर्व को जश्न और बड़े ही साथ धूम-धाम के साथ मनाया गया।
स्कूल के छात्र-छात्राओं को सतनामी पारा के द्वारा अनुकरणीय पहल करते हुए छात्र -छात्राओं को 15 अगस्त के पूर्व संध्या पर गणवेश, पाठ्यपुस्तकें, कापी ,मोजा-जुता आदि का वितरण किया गया। जिससे बच्चे साजो -सज्जा के साथ आजादी के महा पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मना सके। इसके लिए पालक व शाला विकास समिति के सदस्यों के द्वारा शासन के योजनाओं से पृथक टाई, बेल्ट, मोजा, और जुता जैसे विभिन्न सामाग्रीयो का वितरण किया गया।
उक्त महान कृति मे नपा उपायक्ष रुक्मिणी माण्डले, पार्षद नरेश लहरे, संतोष माण्ले, संतोष डहरिया, सतनामी समाज अध्यक्ष सकुन लाल खुटे,उपाध्यक्ष,लोकेश्वर कडी रामदास कोमरे,हीरालाल बंजारे सहित प्रधान पाठक अनिता सिंह ठाकुर, अजजा/अजा अधिक्षक रिचा रात्रै, प्रधान शिक्षिका राजेश्वरी यदु, धनेश्वरी सिन्हा, निरूपमा कालू, भृत्य थामस सहित बडी़ संख्या में ग्रामीण व पालक जन उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read