बीजेपी में जिसने किया प्रवेश वह पुनः आए वापस कांग्रेस भूपेश है तो भरोसा है जय जय कांग्रेस

बीजेपी में जिसने किया प्रवेश वह पुनः आए वापस कांग्रेस भूपेश है तो भरोसा है जय जय कांग्रेस

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बीजेपी में जिसने किया प्रवेश वह पुनः आए वापस कांग्रेस भूपेश है तो भरोसा है जय जय कांग्रेस

देवभोग-:- गरियाबंद जिला के देवभोग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत दार्लीपारा की कहानी सुने पब्लिक की जुबानी कल जिसने किया था बीजेपी में प्रवेश आज वापस आ रहे हैं कांग्रेस में

कल दिनांक 27-08- 2023 दिन् रविवार को ग्राम दरलीपारा मैं भाजपा के नेता भागिरथी मांझी का आगमन हुआ

जिसमे कठोर कांग्रेसीओ को करीब 35 -40 लोगों को बहला पुस्ला कर बुलाया गया जो कि 1970 से कांग्रेस को वोट देते आ रहे है उन लोगो को भीड़ जमाने के लिए काफी लोगों को फर्जी तरह से उनके नाम को पेपर के ,माध्यम से डाल दिया गया

जिससे दरलीपारा के लोगो ने इस पर् घोर निंदा किया है कठोर कांग्रेसी ,द्वारा आज एक सभा रखी जिसमे काफी चीजो का खुलासा हुआ खुलासा ये हुआ कि दरलीपारा मे बेसरा परिवार काफि बडा है गांव मे जिसमे बेसरा परिवारों को बदनाम करने का कोशिश किया गया जो कि ये सरासर गलत है

दरलीपारा जो कि कठोर कांग्रेसी के नाम् से जाना जाता है बहुत लोगों का ऐसे फर्जी नामो के बजे से दरलीपारा के कांग्रेसी लोगो ने भाजपा के नेताओ पर् आरोप् भी लगा रहे है चुकि उस कार्यक्रम मैं जो लोग उपस्थित भी नहीं थे उनका नाम डाल दिया गया

जिसमें से गणेश बेसरा मोहनी ,किशोर सोनवानी ,नेमसिंह बेसरा,भारत विभार ,निलेंद्ररी सोनवानी, दुर्गेश बेसरा ,तुला बाई ,तुलसी बेसरा,भुते बेसरा नुंआदी बेसरा देवरचंद बेसरा तिरपती विभार पंखो सोनवानी डगले सोनवानी सभिया विभार बिजली विभार उसमे संतलाल और उनकी ,पत्नी का नाम डाल दिया गया इसमे ऐसे काफि भोले भाले लोगो को जबरदस्ती भाजपा का टोपी पहना दिया गया जो कि गलत है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read