जनता कांग्रेस (जोगी)पार्टी के तरफ से राजिम विधानसभा से प्रमुख दावेदार के रूप में किरण उबेलाल टंडन के नाम आ रहा है सामने

जनता कांग्रेस (जोगी)पार्टी के तरफ से राजिम विधानसभा से प्रमुख दावेदार के रूप में किरण उबेलाल टंडन के नाम आ रहा है सामने

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता – हेमलता नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जनता कांग्रेस (जोगी)पार्टी के तरफ से राजिम विधानसभा से प्रमुख दावेदार के रूप में किरण उबेलाल टंडन के नाम आ रहा है सामने

– विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सभी राजनीतिक दलों का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है इसी कड़ी में जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के तरफ से राजिम विधानसभा सामान्य सीट से युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्री किरण उबेलाल टंडन ग्राम कौन्दकेरा निवासी के नाम प्रमुखता से उभर रहे है।किरण उबेलाल टण्डन शुरू से ही जनता कांग्रेस से जुड़े हुए है और क्षेत्र में युवा नेता के साथ साथ सामाजिक मे सतनामी समाज तहसील परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष है और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी है और क्षेत्र के विकास के लिए हर हमेशा विभिन्न मुद्दो को लेकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते हुए जनहित के मांगो को प्रमुखता से उठाते है।उसके इस तरह के कार्य को देखकर क्षेत्र के आम नागरिकों, युवा ,नौजवान, महिलाओं का भारी समर्थन मिल रहा है।अगर जोगी पार्टी के तरफ से इनको प्रत्याशी बनाया जाता है तो निश्चित ही राजिम विधानसभा में कांग्रेस, भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए मुकाबला को दिलचस्प बनाते हुए चतुष्कोणीय बना सकता है।वैसे तो पार्टी में कई लोग दावेदार है इनमें क्षेत्र के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर निषाद व युवा लोकसभा अध्यक्ष हरिश साहू लेकिन इन सब पर भारी पड़ रहे है किरण उबेलाल टण्डण जी हर वर्ग के लोगो के तरफ से भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read