दो दिवसीय संगीतमय रामचरितमानस गान प्रतियोगिता का आयोजन

दो दिवसीय संगीतमय रामचरितमानस गान प्रतियोगिता का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

दो दिवसीय संगीतमय रामचरितमानस गान प्रतियोगिता का आयोजन

मुडा़गांव(कोरासी)।ग्राम बोड़राबांधा (ब)में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय संगीतमय रामचरितमानस गान प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार रविवार को किया गया।जिसमें प्रथम दिवसीय का शुभारंभ समस्त ग्रामवासी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा भक्तों ने दो दिन तक रामचरितमानस गान सुना।हजारों की संख्या में भक्तों ने अपने जीवन को मानस गान सुनकर अपने को तृप्त किया।जिसमें द्वितीय दिवस में मानस गान श्री कृष्णा मानस परिवार भैरा, पुष्पांजलि मानस परिवार पलेमा छुरा,संगम बालिका मानस परिवार आवरा डबरी खल्लारी, चंचल मानस परिवार टोनाटार बलौदाबाजार,जय गुरुदेव कीर्तनकार मानस परिवार परसदा फिंगेश्वर,श्री राम दरबार मानस परिवार की चितमखार जिला महासमुंद,का भक्ति में आयोजन हुआ।श्री रामकथा का रसपान करने पहुंचे सर्व आदिवासी समाज की तहसील अध्यक्ष व सरपंच कौशल सिंह ठाकुर,समाजसेवी मनोज पटेल पुनितराम ठाकुर,मोहन नेताम,संतोष पटेल,इन सभी अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यशवंत पटेल ग्राम अध्यक्ष,रूप सिंह पटेल ग्राम पंच,रैनसिंह नेताम,सोहन नागेश,देवशरण नागेश खेलन नागेश,भोला पटेल,कुलेश्वर पटेल,कृपाल नागेश,भानुप्रताप नागेश,हेमसिंह,टंकेश ठाकुर,रेवा नागेश,धनीराम पटेल,एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राधेलाल साहू,नवेन्द्र राज साहू के द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read