कन्याकुमारी के पांच दिवसीय शिविर में भाग लिए शासकीय महाविद्यालय छुरा के विद्यार्थी

कन्याकुमारी के पांच दिवसीय शिविर में भाग लिए शासकीय महाविद्यालय छुरा के विद्यार्थी

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कन्याकुमारी के पांच दिवसीय शिविर में भाग लिए शासकीय महाविद्यालय छुरा के विद्यार्थी

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विभाग विवेकानन्द केन्द्र मध्यप्रांत के संयुक्त तत्वाधान में तथा विवेकानंद केंद्र मध्य प्रान्त के संगठक आदरणीय रचना जानी के संरक्षण और सह प्रांत संगठक आदरणीय ऋतुमणि दत्ता के सहयोग से युवा भारत नेतृत्व शिविर कन्याकुमारी के लिए दिनांक 18 सितंबर 2023 से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय शिविर के लिए 100 युवाओं का चयन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ विभाग के गरियाबंद जिले के शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में अध्ययनरत कुल 12 छात्राओं का इस शिविर में कि चयन हुआ । 5 दिवसीय चलने वाले इस शिविर का उद्घाटन एकाक्षर गणपति मंदिर में पूजा कर किया गया। 100 एकड़ में फैले इस विवेकानंद केंद्र में प्रतिदिन की दिनचर्या प्रातः काल प्राणायाम, सूर्यनमस्कार,योग, भागवत गीता पठन, संस्कृत श्लोक का उच्चारण तथा स्वामी विवेकानंद जी की अमृतवाणी से होती थी तत्पचात बौद्धिक सत्र में भारत की संस्कृति, धरोहर, सनातन धर्म, वेदान्त, भारत के पुनरुत्थान तथा स्वामी विवेकानंद के विचारों के ऊपर वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिया जाता था जिसमें अखिल भारतीय विवेकानंद केंद्र की उपाध्यक्ष भारत सरकार द्वारा पद्म श्री सम्मान पुरस्कृत आदरणीय निवेदिता भिड़े दीदी इस शिविर का हिस्सा थी जिन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया। केन्द्र द्वारा संध्याकालीन गतिविधियों में विभिन्न प्रकार के खेल के साथ गीत,भजन का आयोजन करती थी। इससे पूर्व दोपहर में युवाओं से महाविद्यालयीन चर्चा में भारत को फिर से आर्थिक रूप से विकसित करने, वेदांत, आध्यात्मिक ज्ञान को प्रसार कैसे करना है विषय पर वक्ताओं के द्वारा मार्गदर्शन किया जाता था । शिविर का समापन दिन प्रातः काल 108 सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर किया गया, साथ ही विवेकानंद शिला स्मारक के निर्माण करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले आदरणीय श्री एकनाथ रानाडे की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। इसी बीच शिविर के अंतिम दिवस पर अरब सागर, हिंद महासागर,और बंगाल की खाड़ी एक साथ मिलने वाले त्रिवेणी संगम में स्थित विवेकानंद शिला स्मारक,”श्री पादम‌्” मंदिर मां भगवती के पद चिन्ह जिसमें एक पैर पर मां पार्वती ने भगवान शिव के लिए तपस्या की थी, रामायण दर्शन , माता कन्याकुमारी मंदिर, स्वामी विवेकानंद चित्र प्रदर्शनी, एकनाथ रानाडे जीवन चित्र प्रदर्शनी स्थान पर घुमाने लेकर गए। छुरा कालेज से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी छात्रों जिसमें संतोष सोरी, जीतू दीवान, रोहन बंजारे, जितेंद्र निषाद, नितेश नायक,सीमा नागेश, किरण साहू, यादकुमारी, दीपिका, सावित्री, हेमप्रिया, साध्वी को महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री सी एच पटेल, डॉ विनित साहू, श्री डी पी सिंह, श्री डी आर साहू, डॉ सी पी सिकरवार, सुश्री रागनी ठाकुर ने बधाई दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read