डूमरबाहाल में स्वच्छता अभियान एक घंटे श्रमदान आम नागरिकों को कि गई अपील कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक प्रधान

डूमरबाहाल में स्वच्छता अभियान एक घंटे श्रमदान आम नागरिकों को कि गई अपील कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक प्रधान

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

डूमरबाहाल में स्वच्छता अभियान एक घंटे श्रमदान आम नागरिकों को कि गई अपील कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक प्रधान

देवभोग – छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान अभियान के इस कार्यक्रम में सभी किसानों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं तथा गांव में सेवारत महिला स्वसहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन व राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यों सहित इन तमाम लोगों को समय निकालकर श्रमदान के इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
आज नदी पार छत्तीस गांव के ग्राम पंचायत डूमरबाहाल में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन रखीं गई थी।इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक प्रधान एवं स्वच्छता अभियान के समन्वयक श्री उत्तर यादव के साथ डूमरबाहाल में स्वच्छता ही सेवा एक तारीख एक घंटा का कार्यक्रम संचालित किया गया।
इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच श्रीमती कियामती बाई ध्रुवा, के करकमलों द्वारा मां छत्तीसगढ़ महतारी व राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी का छायाचित्र में पूजा अर्चना किया गया। उसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक प्रधान जी ने गांव के बीच सड़क मार्ग को सफाई करने के लिए ग्रामीण लोगों को अपील की तो इस दौरान ग्रामीण नागरिकों ने
अपने अपने हाथों में झाड़ू पकड़े और सीईओ साहब के साथ गांव बस्ती के अंदर में कचरा जमाव को झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया। गांव के महिलाएं अधिक संख्या में उपस्थित हो कर
1अक्टूबर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिए।
आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी का जन्म 02 अक्टूबर को हुई थी। इसी जन्म दिवस समारोह को लंबे यादगार बनाए रखने के लिए तथा गांधी जी का सपना यह था कि स्वच्छ भारत, स्वास्थ्य भारत देश के रूप में देखना चाहते थे। महात्मा गांधी जी का सपना पूरा करने के लिए भारत देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है।यह अभियान सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को घर प्रति एक एक शौचालय 12000 ,बारह हजार रुपए तक का निर्माण होने वाली शौचालय दिया गया है। ग्राम पंचायत डूमरबाहाल में आज स्वच्छता पखवाड़ा दिवस समारोह में उपस्थित भूतपूर्व सरपंच पदुनाथ यादव ने कहा कि डूमरबाहाल से केन्दूवन सड़क का हालात दुर्घटना को अंजाम देने वाली स्थिति बन गई है। इसी सड़क से नवागुडा़ ,कुम्हडईकला ,कोसोमकानी , उपरपीटा,डूमरबाहाल, के सभी छात्र छात्राएं झाखरपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने -लिखने के लिए प्रति रोज जाते है। बच्चे इसी सड़क से कीचड़ मिट्टी,धूल से लथपथ हो कर स्कूल में पढ़ने के लिए बच्चे हर रोज जाते रहते है।इसकी जानकारी शासन -प्रशासन तक लिखित रूप से एवं समाचार पत्रों के माध्यम से भी अवगत करवाईं जा चुकीं हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ किसानों को श्री फल व साल दे कर सम्मानित किया गया। गांव गली में कचरा साफ सफाई के लिए रिक्शा डस्टबीन का शुभारंभ किया गया। गांव में फैंके गए कचरा को साफ सफाई करने के लिए शासन -प्रशासन के द्वारा प्रदाय कि गई, डस्टबीन में कचरा डालकर कचरा मुक्त डूमरबाहाल बनाने के लिए आज स्वच्छ सेवा कार्यक्रम का आयोजन रखी गई थी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ,देवभोग जनपद पंचायत सीईओ प्रतीक प्रधान, स्वच्छ भारत मिशन से देवभोग विकास खण्ड के समन्वयक उत्तर यादव, ग्राम पंचायत डूमरबाहाल के सरपंच श्रीमती कियामती बाई ध्रुवा, उपसरपंच बैजयंती हंसराज, भूतपूर्व सरपंच एवं गौठान अध्यक्ष पदुनाथ यादव, भूतपूर्व उपसरपंच कवल सिंह नागेश, ग्राम पटेल दया राम यादव,निलाम्बर यादव पंच, सुवर्णा बाई सोनवानी पंच,सुफेद सिंह सोनवानी, तहसील नागेश, भागीरथी कश्यप,गुनधर मांझी,रनसाय मांझी,गिरधर मांझी, बड़ो राम यादव, एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, व महिला स्वसहायता समूह के सभी सदस्या गांव के वरिष्ठ, जेष्ठ श्रेष्ठ गण मान्य नागरिक, तथा स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read