छतीसगढ़िया नवयुवक मंडल ने मनाया गांधी जी की जयंती

छतीसगढ़िया नवयुवक मंडल ने मनाया गांधी जी की जयंती

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छतीसगढ़िया नवयुवक मंडल ने मनाया गांधी जी की जयंती

नेहरू युवा केंद्र, खेल मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में छतीसगढ़िया नवयुवक मंडल कोसमी द्वारा 2 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी जी की 154 जन्मदिवस को बड़े हैरो उल्लास के साथ मनाया गया साथ ही हमारे गरियाबंद जिले के ग्राम रवेली के वीर शहीद राजेश कुमार ध्रुव को दीप जलाकर सादर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।उसके पश्चात गांधी जयंती के कार्यक्रम के अंतर्गत एक गोष्ठी के माध्यम से खोमन यादव ने उपस्थित सभी लोगो को विश्व के सर्वोपरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से जुड़े संदर्भ बाते किस तरह उनकी अहिंसावादी सोच और सत्याग्रह ने प्रेरित करते हुए पूरे देश को एक साथ जोड़ रखा तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम कोसमी के प्रमुख ग्राम पटेल श्री कमल सिंह नागेश जी,ग्राम अध्यक्ष पीतांबर नागेश जी विशेष अतिथि के रूप में गोपाल राम दिवाकर सभी ने इसमें अपने अपने विचार रखे एवं विस्तार से चर्चा की गई। महात्मा गांधी जी स्वच्छता को अत्यधिक महत्व देते थे। उनके जयंती के अवसर पर छतीसगढ़िया नवयुवक मंडल कोसमी के सचिव लिलांबर सोरी उपाध्यक्ष प्रवेश नागेश सरंक्षक अकबर खान सलाहकार लखन लाल चन्द्राकर कोषाध्यक्ष तुकेश दिवाकर सहित समिति के सभी सदस्य शामिल हुए गांव के नागरिक नन्दकुमार जागेश्वर मोतीराम मातृ शाक्ति के रूप में श्रीमती जानकीबाई सायरा बानो मोनिका दिवाकर रानू चंद्राकर दमयंती नेताम यदि उपस्थित थे और यहा कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार साहू , उमाशंकर यादव का विशेष योगदान रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read