माँ जगदम्बा दुर्गा माँ की कलस यात्रा

माँ जगदम्बा दुर्गा माँ की कलस यात्रा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

माँ जगदम्बा दुर्गा माँ की कलस यात्रा

गरियाबंद देवभोग जिला गरियाबंद, विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुमड़ाई में आज से लगभग 20 साल से अधिक होने को जा रहा है मां आदि शक्ति देवी जगदम्बे की पूजा अर्चना ग्रामीण के सभी श्रद्धालु भक्तजन, माता, भाई बहन व अन्य सभी जनता मां का पूजा अर्चना हेतु गांव में एक साथ संगठित होकर खुशी से एवं श्रृद्धा भाव से मां का मूर्ति स्थापित करते है । इस खुशी में गांव वालों के लिए रात्रि मनोरंजन हेतु उड़िसा राज्य से काल्पनिक ओड़िया नाटक,घुमरा प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता व अन्य विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाता है। 9 दिनों तक मां की पूजा आराधना बहुत ही सुन्दर ढंग से भक्त जनों के

द्वारा किया जाता है। मां शारदीय की पूजा आराधना नवरात्रि पावन पर्व बड़ी श्रद्धा पूर्वक खुब धूमधाम से मनाया जाता है। इस खुशी में आज ग्रामीण जनों ने गांव में छोटी छोटी कंवारी लड़कियों को संकीर्तन सिखाया गया और आज मां दुर्गा की पूजा आराधना का नव रात्रि की प्रथम दिवस पर दुर्गा मंदिर के समक्ष कीर्तन मण्डली को नचायी गई छोटी सी नन्हीं बच्चियां बड़े सुन्दर ढंग से नाच गान दिखाई।नाच गान के दौरान गांव के वरिष्ठ व्यक्ति व अन्य ग्रामीण दर्शक जनों के

द्वारा कुछ रूपए से पुरस्कृत किया गया। क्लश यात्रा कार्यक्रम में गांव के समस्त ग्रामीणजन माता, भाई बहन, युवा व समस्त उपस्थिति दी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read