प्राथमिक शाला कैंटपदर बरपारा में पहली से पांचवीं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को एक साथ आंगनबाड़ी कक्ष में लिया जा रहा कक्षा स्कूल भवन नही होने के कारण आंगनबाड़ी में कर रहे है संचालित

प्राथमिक शाला कैंटपदर बरपारा में पहली से पांचवीं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को एक साथ आंगनबाड़ी कक्ष में लिया जा रहा कक्षा स्कूल भवन नही होने के कारण आंगनबाड़ी में कर रहे है संचालित

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

प्राथमिक शाला कैंटपदर बरपारा में पहली से पांचवीं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को एक साथ आंगनबाड़ी कक्ष में लिया जा रहा कक्षा

स्कूल भवन नही होने के कारण आंगनबाड़ी में कर रहे है संचालित

 

देवभाेग- विकासखण्ड देवभोग के ग्राम पंचायत कैंटपदर के आश्रित ग्राम बरपारा के स्कूल में दो शिक्षक तो हैं लेकिन कक्षा लगाने के लिए भवन ही नही है, प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने के बाद कक्षा लगना बंद हो गया था जिसका जीर्णोद्धार के लिए आला अधिकारी को बताया जाने से इस भवन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। लेकिन इसकी निर्माण कार्य इतना धीरे होने के कारण आंगनबाड़ी और स्कूल के 28 विद्यार्थियों जो इस प्रकार से हैं पहली 08 दूसरी 04 तीसरी 09 चौथी 05 पंचमी 02 टोटल 28 छात्रों को पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को एक साथ आंगनबाड़ी में कक्षा लिया जा रहा हैं। अब सोचिए पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई की स्तर किया हो सकती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read