गरियाबंद जिला बना अंतरराज्यीय धान तस्करी का अड्डा

गरियाबंद जिला बना अंतरराज्यीय धान तस्करी का अड्डा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलु राम कश्यप की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गरियाबंद जिला बना अंतरराज्यीय धान तस्करी का अड्डा

गरियाबंद:-अमलीपदर तहसील मुख्यालय एवं देवभोग तहसील मुख्यालय अंतर्गत छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में,ओड़िशा से आने वाली अंतरराज्यीय धान को रोक लगाने केलिए जिला प्रशासन हुए नाकाम,जिले में ओड़िशा से आ रहे अवैध धान को रोकने प्रशासन कुछ हद तक नाकाम नजर आ रही है। बता दे कि छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्रों के अंतिम छोर में जिला-प्रशासन द्वारा लाखों रुपयों कि लागत से चैक पोस्ट लगाया गया है ताकि ओड़िसा का धान अमलीपदर देवभोग क्षेत्र में न आ सके
लेकिन इन दिनों धान तस्करों द्वारा धड़ल्ले से भारी-भरकम मात्रा में ओड़िशा का धान छत्तीसगढ़ में डंप किया जा रहा है।और ऊंची प्रशासनिक पहुँच एवं तगड़ी सेटिंग बनाकर खुले-आम धान तस्करी करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।

वही ग्राम पंचायत खोखमा धुर्वागुड़ी के डंप पॉइंट में घुसते ही

क्षमता से अधिक अवैध धान की परिवहन किये गये ट्रक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री पिलर सहित एक पोल को रौंदते हुए बेधड़क निकल गई है।

 


जिस पर *नवभारत- न्यूज़ और लोकहित-24 न्यूज़ एक्सप्रेस-लाइव गरियाबंद* की संयुक्त टीम ने संज्ञान में लेकर मौके की निरीक्षण करते हुए,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुर्वागुड़ी एवं बिरीघाट चेक-पोस्ट कि ओर आगे कैमरा बढ़ाया किंतु मौक़े पर चेक-पोस्ट से ड्यूटी कर्मी अदृश्य/नदारत पाये गये। तथा ओड़िशा से धान की अवैध परिवहन करते हुए तेल-नदी पुल पर ट्रकों की कतार पाया गया।

जबकि धुर्वागुड़ी डंप पाइंट में अन्य वाहन *(बड़ी ट्रक)* में हमाल सहित गैर-कानूनी माल *(ओड़िशा से लाया गया धान)* रात में खाली होते एवं दुसरे दिन सुबह ट्रेक्टर में लोडिंग होते हुए दिखाई दी।जिसकी जानकारी क्षेत्रीय तहसीलदार एवं संबंधित क्षेत्रीय मंण्डी उप-निरीक्षक अधिकारी को भी दी गई किंतु प्रशासनिक जांच में उदासीनता के कारण धान तस्करों की रौब-रुतबा आसमान छूने लगी है,और गैर-कानूनी कार्य विराट रुप लेकर,क्षेत्र में बड़ी पैमाने पर पनप रहा है।
अमलीपदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरीघाट के चेक-पोस्ट तेल नदी पुल ओड़िशा से लगा हुआ है,जिसकी फायदा अंतरराज्यीय गिरोह ओड़िशा से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने केलिए,ओड़िशा का धान छत्तीसगढ़ में डंप किया जा रहा हैं।
वही उरमाल,गोहरापदर,के धान तस्करों का भी गैर-कानूनी धान से भरी हुई बड़ी-बड़ी वाहन तेतलखुटी बनवापारा,मुजबहाल,एवं अन्य गांव में खुले-आम चौक चौराहे पर दौड़ रही है,देवभोग क्षेत्र के झाँखरपारा,कैटपदर,सीनापाली,खुटगांव के धान तस्करों का अंतर-राज्यीय धान से भरी गाड़ी खुले-आम चौक चौराहे पर दौड़ रही है।
अब देखना होगा कि जिला-प्रशासन इन अंतरराज्यीय धान तस्करों पर क्या कार्यवाही कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read