ग्राम दीवानमुड़ा मैं लक्ष्मी जी का पञ्च दिवसीय यज्ञ महोत्सव को लेकर गांव में ख़ुशी का माहौल छाई हुई है

ग्राम दीवानमुड़ा मैं लक्ष्मी जी का पञ्च दिवसीय यज्ञ महोत्सव को लेकर गांव में ख़ुशी का माहौल छाई हुई है

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम दीवानमुड़ा मैं लक्ष्मी जी का पञ्च दिवसीय यज्ञ महोत्सव को लेकर गांव में ख़ुशी का माहौल छाई हुई है

देवभोग ब्लॉक। के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीवानमुड़ा में नवयुवक महालक्ष्मी पूजा संचालन समिति द्वारा अयोजित जगत जननी, धन की देवी मां लक्ष्मी जी का पञ्च दिवसीय यज्ञ महोत्सव को लेकर गांव में बजा गाजा के साथ बरही नदी पर पहुंची , पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जलभरी गई इसी दौरान माता जी का जयकारा से पूरा गांव गूंज रहा था। शोभायात्रा में आचार्य आगे आगे चल रहे थे उसके पीछे महिला व पुरुष श्रद्धालु कलश लेकर चल रहे थे जिसकी शोभा देखते बन रही थी यज्ञ के महोत्सव में गांव के झाखर पुजारी श्री ईश्वर पुजारी जी उपस्थित हुए। पूजा समिति द्वारा अयोजित जगत जननी, धन की देवी मां लक्ष्मी जी का पञ्च दिवसीय यज्ञ महोत्सव को लेकर गांव में बजा गाजा के साथ बरही नदी पर पहुंची , इसी दौरान माता जी का जयकारा से पूरा गांव गूंज रहा था। शोभायात्रा में आचार्य आगे आगे चल रहे थे उसके पीछे महिला व पुरुष श्रद्धालु कलश लेकर चल रहे थे यज्ञ के महोत्सव में गांव के झाखर पुजारी श्री ईश्वर पुजारी नवयूवक लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र पुजारी जी

उपाध्यक्ष गिरीश यादव
सचिव डोमार सिंह यादव जी
कोषाध्यक्ष उमाशंकर यदु
जी
सह सचिव प्रकाश यादव जी
मंच संचालक पुरंधर यादव जी
निर्देशक रोहित कुमार यादव
भंडार गृह प्रभारी नरेन्द्र कुमार यदु
सलाहकार कामोराम यादव जी
मीडिया प्रभारी तेजेश बिसी जी
संघ रक्षक पीतांबर यदु
सरपंच कंचन कुमार कश्यप जी तिलक राम नेगी जी निरंजन यादव जी,सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित दी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read