अयोध्या से आए प्रभु श्रीराम मंदिर के अक्षत कलश का तेतलखुटी में हिंदूओं ने किया भव्य स्वागत,जय श्री राम के नारों से भक्ति मय हुआ नगर

अयोध्या से आए प्रभु श्रीराम मंदिर के अक्षत कलश का तेतलखुटी में हिंदूओं ने किया भव्य स्वागत,जय श्री राम के नारों से भक्ति मय हुआ नगर

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अयोध्या से आए प्रभु श्रीराम मंदिर के अक्षत कलश का तेतलखुटी में हिंदूओं ने किया भव्य स्वागत,जय श्री राम के नारों से भक्ति मय हुआ नगर

मैनपुर–:–मंगलवार शाम श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से अक्षत कलश ग्राम तेतलखुटी की पावन धरा पहुंचा।भजन व कीर्तन मंडलियों के थाप व आतिश बाजी के साथ अक्षत कलश का नगर भ्रमण कराते हुए ग्राम के मध्य स्थित शिव मंदिर में कलश को स्थापित किया गया।

नगर भ्रमण के दौरान सभी ग्रामीणों ने अपने घरों के द्वार पर फूल मालाएं अर्पित कर आरती उतारते हुए पूजा अर्चना की।सभी हिंदुओं ने बारी-बारी अक्षत कलश को अपने सिर पर उठाया।इस बीच शोभायात्रा में जय श्री राम के नारों से नगर राम मय हो गया।इस बीच सभी केंद्रों में कलश वंदन,प्रभार फेरी,जागरण कार्यक्रम कर तीर्थ क्षेत्र के महत्व व प्रतिष्ठा के लिए किए योगदान की जानकारी दी जाएगी।अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम जी के मंदिर की प्रतिष्ठा है,इस तीर्थ क्षेत्र में जाने के लिए घर घर अक्षत व पत्रक देकर न्योता दिया जाएगा।1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच सभी हिंदू समाज तक अक्षत आमंत्रण पहुंच जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read