जयसिंग सोरी को आखिर क्यों प्रशासन अनदेखा करते नजर आ रही है

जयसिंग सोरी को आखिर क्यों प्रशासन अनदेखा करते नजर आ रही है

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जयसिंग सोरी को आखिर क्यों प्रशासन अनदेखा करते नजर आ रही है

खुटगांव मांझीपारा के यह कहानी है जो बीते कुछ सालों की कहानी है जब जयसिंग सोरी 22 साल की उम्र मे था उस समय उड़ीसा कारापुट को मजदूरी करने के लिए गया था उस दरमियान जयसिंग अपने हाथ मे छड़ पकड़ा था छड़ को ऊपर उठाने के दरमियां उस समय खंभे मे लगे तार से टच होने से जयसिंग के साथी घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई और उसके साथ साथ जयसिंग भी उस जगह बेहोश के स्थिति मे पाया गया शरीर के हाथ पैर और उंगली मै आग से आधा जल भी गया था जैसे ही इसकी खबर परिवार के परिजनों को मिली तो उन्होंने तत्काल वही से घर ले आए कही ना कही सोरी को भगवान ने तो बचा लिया जैसे तैसे परिवार जयसिंग सोरी को अच्छी इलाज कराए उसके बाद पंचायत द्वारा एक विकलांग राशन कार्ड दिया जाता है मगर जो विकलांग पेंशन मिलना था ओ आज नही मिल पाया है सोरी कई बार पंचायत के सचिव को आवेदन देने के बौजूत भी आज तक सोरी के समस्या का निराकरण नहीं कर पाये है जयसिंग सोरी की कहानी को दिखाने के लिए जब
स्पेशल “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” की टीम ने
जब सोरी के घर पहुंची और जयसिंग के साथ जब बात करने की कोशिश की तो सोरी थोड़ी देर के लिए भाबुक हो गए और धीरे धीरे घटना की जानकारी दी

जयसिंग सोरी ने शासन प्रशासन को गुहार भी लगाया है की उसे विकलांग पेंशन के साथ साथ मुर्गी पालन करने के लिए भी दिया जाए यह बात भी कही है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read