केंद्र की योजनाओं का प्रसार व लाभ देने जन जन तक निकली विकसित संकल्प यात्रा

केंद्र की योजनाओं का प्रसार व लाभ देने जन जन तक निकली विकसित संकल्प यात्रा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

केंद्र की योजनाओं का प्रसार व लाभ देने जन जन तक निकली विकसित संकल्प यात्रा

देवभोग–:– देवभोग विकासखंड के सभी 54 पंचायतो में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने का क्रम चल रहा है ।प्रतिदिन दो पंचायत में केंद्र सरकार की योजनाओं से युक्त संकल्प यात्रा का ग्रामीणों में अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आज देवभोग विकासखंड के ग्राम पंचायत पुरनापानीऔर कुम्हडी कला में विकसित संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र की सभी योजनाओं को पंचायत के अंतिम छोर में बैठे ग्रामीणों तक पहुंचाया गया। झाखरपारा के मडल अध्यक्ष सीताराम यादव ने बताया कि यह यात्रा पूरे जिले के सभी पंचायत के साथ पूरे राज्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूरे गांव में यात्रा का रथ पहुंचेगा।

जहां केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकारी देने के लिए सभी विभाग के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी माहिया कराया जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति इससे वंचित न रह जाए।

सीताराम यादव ने बताया कि मोदी सरकार ने कोरोना काल से लेकर अब तक कई सारे महत्वपूर्ण जन कल्याण कारी योजना का लाभ अब तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोडा है।
उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। इसका मुख्य उद्देश्य उन कमजोर लोगों तक पहुंचाना जो विभिन्न योजनाएं के तहत पात्र है लेकिन अभी तक लाभ नहीं उठाया है। इस यात्रा का प्रमुख रूप से उद्देश्य योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करना है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीताराम यादव विशिष्ट अतिथि सुभाचंद्र पात्र मनीराम निधि चमार सिंह पात्र शंकर नागेश अश्विन नागेश आश्लम मेमन मीना वैष्णव देशबंधु नायक पेकू राम नायक सरपंच पंकज हरपाल सचिव फतेराम नागेश गांव के युवा भूपेश बीसी सखाराम यादव प्रमोद निधि प्रेमप्रकाश निधि नूरतन निधि मुकेश बीसी मनीष निधि उपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read