चेतेन राठौड़ ने अपने धमाकेदार गानों से म्यूज़िक इंडस्ट्री मे किया डेब्यू  छत्तीसगढ़ और उड़ीसा इंडस्ट्री दोनों के लिए कर रहे हैं काम अभी हाल ही में आए उनके म्यूज़िक एल्बम “जादू” को दर्शक कर रहे पसंद

चेतेन राठौड़ ने अपने धमाकेदार गानों से म्यूज़िक इंडस्ट्री मे किया डेब्यू  छत्तीसगढ़ और उड़ीसा इंडस्ट्री दोनों के लिए कर रहे हैं काम अभी हाल ही में आए उनके म्यूज़िक एल्बम “जादू” को दर्शक कर रहे पसंद

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

चेतेन राठौड़ ने अपने धमाकेदार गानों से म्यूज़िक इंडस्ट्री मे किया डेब्यू

छत्तीसगढ़ और उड़ीसा इंडस्ट्री दोनों के लिए कर रहे हैं काम अभी हाल ही में आए उनके म्यूज़िक एल्बम “जादू” को दर्शक कर रहे पसंद

रायपुर–:– इंडस्ट्री में एक और नये अभिनेता चेतेन राठौड़ ने छत्तीसगढ़ म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम रखा है चेतन का जन्म छत्तीसगढ़ मे हुआ है लेकिन अब वह उड़ीसा में रहते हैं बचपन से ही चेतेन को अभिनय में रुचि थी अभिनेता बनने का सपना लेकर चेतेन अपने फिटनेस लुक, डांस स्टाइल, आकर्षक चेहरे और अभिनय से दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहे हैं।

चेतेन राठौड़ ने2018 में नेशनल मेन फिजिक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जिले का नाम रोशन किया और इससे पहले वह ओडिशा बॉडीबिल्डिंग में चैंपियन बनकर विभिन्न पदक जीतने में सफल रहे हैं। अब भी वह बॉडीबिल्डिंग का अभ्यास जारी रखते हैं और आगे चलकर अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा उद्योग में काम कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ उद्योग में मुख्य अभिनेता और प्रतिपक्षी के रूप में काम करने के लिए उत्सुक हैं।

धमक म्यूजिक प्रोडक्शन –

राठौड़ ने धमक म्यूजिक नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की है और अपने प्रयासों से 5 से अधिक म्यूजिक वीडियो दर्शकों के बीच ला चुके हैं हाल ही में उन्हें अपने स्मार्ट पर्सनाल्टी के लिए पहली ओडिया वेबसीरीज “बस्ती” के लिए वरुन प्रो यूट्यूब चैनल में अभिनय करने का मौका मिला जोकि एक एक्सान और लव स्टोरी पर बेस्ट है और नृत्य आत्मविश्वास के लिए एक हिट ओडिया म्यूज़िक वीडियो में अभिनय करने का अवसर मिला -“जादू”, ” सुखीला कलम”, “म सुना भयूनी” जैसे 10 से अधिक ओडिया संगीत वीडियो में अभिनय करके दर्शकों को आकर्षित करने में चेतन सफल रहे हैं चितेन ने रेवेनशॉ विश्वविद्यालय, ओडिशा और उत्कल आइनी यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री पूरी की है वह अभिनय की दुनिया में अपने जुनून को लेकर आगे बढ़ रहे हैं उनका सपना है कि वह एक बहुत ही अच्छे अभिनेता बने और अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट करें जो दर्शकों को पसंद आये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read