पहली बार बड़े पर्दे पर, एप्पी राजा का मूवी डेब्यू 

पहली बार बड़े पर्दे पर, एप्पी राजा का मूवी डेब्यू 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

पहली बार बड़े पर्दे पर, एप्पी राजा का मूवी डेब्यू

छत्तीसगढ़ी फिल्म दूल्हा राजा के लिए बनाया टाइटल सॉन्ग

रायपुर –:–प्रदेश के एक मात्र मशहूर रैप सिंगर एप्पी राजा अब छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी कदम रखने जा रहे है, वैसे तो एप्पी राजा के गाने आए दिनों सोशल मीडिया पर वायरल रहते है पर अब वे बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगे। चेतन चाण्डक उर्फ एप्पी राजा हमारे प्रदेश के ऐसे पहले रैपर है जिन्होंने छत्तीसगढ़ में रैप कल्चर की शुरआत की थी, सन 2016 में पहला छत्तीसगढ़ी रैप भोकोलोलो के रिलीस के बाद वे चर्चा में आए थे, जिसके बाद लगातार कई सुपरहिट रैप सॉग्स देखने को मिले, एप्पी राजा को छत्तीसगढ़ी रैप इंडस्ट्री में लगभग 8 साल हो गए है। अभी तक उन्होंने तकरीबन 80 गाने गाए है जिसमें छत्तीसगढ़ी भाषा के अलावा हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी गाने भी शामिल है।

*छत्तीसगढ़ी फिल्म में आएंगे नजर*

इस फिल्म के गीत को एप्पी राजा की टीम द्वारा बनाया गया है। गाने का संगीत डीजे एसविल द्वारा तैयार किया गया। एप्पी राजा ने बताया इस गाने के बोल एनी सोनी ने लिखे है जिसे आवाज छत्तीसगढ़ी सिंगर दिलीप षडंगी जी ने दी है, और इस गाने का रैप एप्पी राजा ने खुद लिखा एवं गाया है। यह पहली बार होगा कि एप्पी राजा ने किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए सॉन्ग तैयार किया है। यह गीत फिल्म “दूल्हा राजा” का टाइटल सॉन्ग होगा और 11 जनवरी को दर्शकों के लिए यूट्यूब पर रिलीस किया जाना है। फिल्म के प्रोड्यूसर राज वर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को यह फिल्म सारे सिनेमाघरों में रिलीस होने जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read