ग्राम पंचायतों नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत

ग्राम पंचायतों नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम पंचायतों नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत

छुरा–:–आओ चले वोटर बने अंतर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए तथा हटाने के लिए ग्राम पंचायतों नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत 6 जनवरी से हो चुकी है जो की 22 जनवरी तक चलेगी इसके लिए नोडल अधिकारियों को भी नियुक्ति की गई है 6 जनवरी से प्रतिदिन कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है

इसी के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय प्रांगण पर आदिवासी युवा महोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अतिथि गण छतरसिंह ठाकुर सर्व आदिवासी समाज जिला गरियाबंद संरक्षक,यशवंत यादव हरिभूमि पत्रकार,कौशल ठाकुर अध्यक्ष सर्व आदिवासी तहसील छुरा,उमेंद्र सोरी पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष,मानसिंह निषाद सामाजिक कार्यकर्ता,शीतल ध्रुव समाजसेवी,सामाजिक कार्यकर्ता पुनितराम ठाकुर,शिव ठाकुर,रूपनाथ बंजारे मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा प्राचार्य, श्रीमती चंद्रावती सिन्हा,भूपत कनौजे,मोतीलाल साहू,रेखा प्रधान,राजेश्वरी ठाकुर,मोतीलाल साहू,सीमा सिंह थे अतिथियों द्वारा भारत मां के छायाचित्र शहीद वीर नारायण सिंह की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।अतिथियों का स्वागत पीला चावला पुष्पहार से किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तर ठाकुर ने आओ चले वोटर बने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत युवाओं को मतदाता बने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया जिनके परिवार में 1जनवरी 1अप्रैल 1जुलाई अथवा 1अक्टूबर 2024 की स्थिति में बच्चों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है वह अपने पास की स्कूलों में जाकर बीएलओ के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं यशवंत यादव पत्रकार हरिभूमि ने कहा अपने घरों से शुरुआत करें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने त्रुटि सुधार एवं शत प्रतिशत आगामी लोकसभा में मतदान हो इसके लिए हम सबको प्रयास करना है और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है आदिवासी युवा महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासियों नृत्य,करमा नृत्य,आदिवासी जंगल रखवाला,जय सेवा,कर्मा के लाल,सरगुजा नाचे,सुआ नृत्य,सामूहिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुति किया गया समापन के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू,भोलेशंकर जायसवाल सभापति,वेद राम नंदे,नीलकंठ ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,प्रहलाद यादव जनपद सदस्य,प्राचार्य कृष्ण कुमार साहू,मिथिलेश सिन्हा,प्रोफेसर डॉ साहू विनोद देवांगन स्वीप प्रभारी एसडीम भूपेंद्र साहू द्वारा भी युवाओं को अपील किया गया मतदान शत प्रतिशत हो अच्छे लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के निर्माण में सहभागीय बने कार्यक्रम को नीलकंठ ठाकुर ने भी संबोधित किया गया जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम आओ चले वोटर बने तहत किया जा रहा आप सब की भागीदारी हो लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का आभार व्यक्त प्राचार्य कृष्ण कुमार साहू ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष सॉरी,परमेश्वर नेताम,सीमा सिंह,डोमेश्वर ध्रुव,नेहा जयसवाल,कीर्ति सेन,वंदना देवांगन,लॉरेंस महिलांगे,राजेश्वरी वर्मा,ममता साहू,योगेंद्री कश्यप,सपना कंसारी बीनेश डडसेना,दिवस यादव,कैलाश पटेल,मानसिंह मारकंडे,भूषण ठाकुर,डेमन साहू,पलक गाना का विशेष योग रहा विद्यालय परिवार शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय,शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय,पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास,पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास,सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम विद्यालय,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम विद्यालय,ज्ञान अमृत विद्यालय विद्यालय,कन्या आश्रय,प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का विशेष सहयोग रहा जिलाधीश के निर्देश एवं एसडीएम के मार्गदर्शन में गांव-गांव एवं नगरों में तथा विद्यालयों में आओ चले वोटर बनने के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया जा रहा है नोडल जाफरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत छुरा नोडल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शीतल ध्रुव के द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read