75 वें गणतंत्र दिवस की रही धूम, नपा. अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने नगर के विभिन्न चौक चौराहो पर फहराया तिरंगा

75 वें गणतंत्र दिवस की रही धूम, नपा. अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने नगर के विभिन्न चौक चौराहो पर फहराया तिरंगा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

75 वें गणतंत्र दिवस की रही धूम, नपा. अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने नगर के विभिन्न चौक चौराहो पर फहराया तिरंगा

गरियाबंद – गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के विभिन्न अलग अलग स्थानों में झंडा फहराया। उन्होंने नगर पालिका परिषद कार्यालय गरियाबंद, नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक, कचहरी मार्ग स्थित शहीद स्मारक चौक तथा वार्ड क्रमांक आठ डाकबंगला में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने नगरवासियों को 75वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें भी दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान का प्रतीक है जो हमे सद्भाव, भाइचारे और समानता के साथ रहने की सीख और अधिकार प्रदान करता हैं। हम सभी को आपसी भेदभाव और मतभेद भुलाकर एक एकजुट होकर रहना चाहिए।

नपा अध्यक्ष मेमन ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व का यह दिन हमे गर्व कराता है कि हमारे देश की महान विभूतियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर सर्वोच्च बलिदान से भी पीछे नहीं रहे। ऐसे महान विभूतियों को मैं नमन करता हूं।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ़ मेमन, विष्णु मरकाम, पार्षद रितिक सिन्हा,, श्रीमति प्रतिभा पटेल, श्रीमति विमला साहू, श्रीमति ज्योति साहनी, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर,, रमेश मेश्राम, मुकेश रामटेके, बिन्दु सिन्हा, रेणुका साहू,, सीएमओ आशीष कुमार इंजीनियर अश्विनी वर्मा, लेखापाल पुरूषोत्तम चंद्राकर, श्रीमति सपना मिश्रा, भूपेंद्र कश्यप सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read