
“लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक–सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
निर्मलकर धोबी महिला संगठन ने मनाया रंगपंचमी :
जमकर उड़ा रंग-गुलाल:गरियाबंद–:– जिला महिला धोबी समाज द्वारा रंगपंचमी बहुत धूमधाम से सामाजिक भवन में मनाया गया।
सर्व प्रथम इस्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया गया।सामाजिक महिलाओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर रंगपंचमी की बधाई दी।
इस अवसर पर गरियाबंद जिला महिला धोबी समाज अध्यक्ष उत्तरा बाई निर्मलकर ,उपाध्यक्ष लता निर्मलकर, पंच खेदी बाई निर्मलकर , नीरा बाई निर्मलकर, तिजन बाई निर्मलकर कमलेश्वरी, निर्मलकर ,आस्था निर्मलकर चंचल निर्मलकर, कुमकुम निर्मलकर पलक निर्मलकर, सरिता निर्मलकर, राधा बाई निर्मलकर उपस्थित थे।