झाखरपारा मुख्य मार्ग से हायर सेकेण्डरी स्कूल तक सड़क की हालत है बदहाल

झाखरपारा मुख्य मार्ग से हायर सेकेण्डरी स्कूल तक सड़क की हालत है बदहाल

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

झाखरपारा मुख्य मार्ग से हायर सेकेण्डरी स्कूल तक सड़क की हालत है बदहाल

 

 

गरियाबंद–:–जिला गरियाबंद के विकास खण्ड देवभोग के तेल नदी पार छत्तीस गांवों मुख्यालय झाखरपारा में हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राएं अधिक दूरी तय कर शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। क्यों कि नदी पार छत्तीस गांवों में सिर्फ दो ही गांवों में हायर सेकेण्डरी स्कूल खुली है। जहां 5 किलो मीटर की दूरी से ग्रामीण बच्चे पढ़ने आते हैं। परंतु झाखरपारा मुख्य सड़क मार्ग से हायर सेकेण्डरी स्कूल मार्ग तक कच्ची सड़क मार्ग अति बदहाल बनी हुई है।जब स्कूलों में पढ़ाई चालू हो जाएगी और बरसात का मौसम आरंभ होगी तो इस बीच सड़क में मिट्टी कंकड़ व कीचड़ मिट्टी से लथपथ हो कर स्कूल में पढ़ने के छात्र -छात्राएं व शिक्षक। शिक्षिका प्रति रोज आना प्रारंभ कर दिया जाएगा। तो उसी दौरान शिक्षक व छात्र छात्राएं झाखरपारा मुख्य मार्ग से हायर सेकेण्डरी स्कूल तक गंदगी पानी व मिट्टी से लतपथ होकर प्रति रोज आना जाना करना पड़ता है।हम सभी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक शिक्षिका व स्कूली बच्चे को बहुत तकलीफ़ हो रही है। कभी-कभी मौसम परिवर्तन होने पर अचानक बादल काली मेघ छायी ओर गड़गड़ाहट गरजती हुई बूंदाबांदी बारिश से कीचड़ मिट्टी सड़क मार्ग का हालत बिगड जाती है। कीचड़ मिट्टी से लतपथ होकर आना मतलब खतरे से जूझने के जैसा ही प्रतीत होता है। आखिर कब तक ऐसे ही कीचड़ मिट्टीयों से लतपथ होकर आना -जाना करते रहना पड़ेगा ? झाखरपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने के लिए दूर दराज के छात्र -छात्राएं करीब 300 सौ से भी अधिक पढ़ने के लिए आते हैं। ओर सड़क मार्ग की हालात को देखा जाए तो जंगल में आदिवासी जन जातियों के इलाके में गिनती में आती है। इस लिए हम सभी ग्रामीणों का कहना है कि शासन -प्रशासन जल्द से जल्द इस बदहालात कच्ची सड़क मार्ग को किसी भी तरह से तैयार किया जाए ताकि प्रति रोज आने जाने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों को आवागमन करने में मार्ग अवरूध्द न हो सकें। ओर शीघ्र सरकार संज्ञान में लेते हुए समस्या का समाधान जल्द हो।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read