एक्सपायर लीज पर्ची दिखाकर रेत की रायलटी से रकम वसूली को लेकर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के हितग्राहियों में भारी रोष

एक्सपायर लीज पर्ची दिखाकर रेत की रायलटी से रकम वसूली को लेकर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के हितग्राहियों में भारी रोष

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ–चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

एक्सपायर लीज पर्ची दिखाकर रेत की रायलटी से रकम वसूली को लेकर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवास के हितग्राहियों में भारी रोष

गरियाबंद–:-रेत पर अवैध रायल्टी वसुलने के मामले को लेकर फिर एक बार ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखी गयी।माफिया के कारनामे को मंत्री को बताया ग्रामीणों ने बोला पीएम आवास के लिए पंचायतों में सप्लाई कर रहे वाहनों से 500 की उगाही किया जा रहा है।नही देने पर चालको के साथ मारपीट करने की शिकायत की है वहीं पूर्व ठेकेदार के लोग परिवहन कर रहे वाहन को रोकते है। ग्रामीणो का कहना है रेत के पूर्व ठेकेदार स्थानीय प्रशासन को भी अपना बना लिया है ग्रामीणो के शिकायत के बाद मंत्री बोले छोटी वाहनों को कोई न पकड़े,दबंगई करने वाले पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

गरियाबंद के दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री के सामने देवभोग क्षेत्र के दर्जन भर ग्रामीण व वाहन चालक पूर्व रेत ठेकेदार के खिलाफ जब शिकायत लेकर पहुंचे थे जिसमें प्रमुख रूप से शंकर नागेश,सुशील निधि,सुशील पांडे,सिद्धेश्वर पात्र समेत दर्जन भर लोग शामिल होकर अपनी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को अपनी व्यथा बताई ।
देवभोग ब्लॉक में पूर्व ठेकेदार के लोगों के द्वारा अब पीएम आवास के लिए रेत परिवहन करने वाले वाहनों को रोक कर 500 रुपए की उगाही किया जा रहा है।नही देने पर चालको से मारपीट और वाहनों के चाबी छीन लेने का आरोप लगाया है। साथ ही ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि पिछले एक साल देवभाेग में कोई भी वैध खदान नही है,तो रेत का भंडारण कैसे हुआ।दो साल पुराने भंडारण में निर्धारित मात्रा का रेत बेचने के बावजुद माफिया के भंडारण से रेत खत्म नही होता।ग्रामीणों ने खुलासा किया है की लोगो को रोकने वाला माफिया खुद गुपचुप तरीके से रेत का अवैध परिवहन कर कई जगह भंडारण किया है,ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष प्रशासन के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया,मंत्री के सामने ही कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग किया है।
अफसरों को तलब कर मंत्री जायसवाल ने नियम विरूद्ध कोई काम हो रहा है तो उस पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है ,साथ ही पंचायत कार्य के लिए छोटे वाहनों में लिए जाने वाले रेत को नही रोकने का निर्देश दिया है।अनाधिकृत तरीके से कोई किसी का वाहन रोकता है या,उगाही करता है तो ऐसे लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिया है।

शिशुमंदिर तक पहुंचा था उगाही के लिए,प्रबंधन ने जताई आपत्ति_

अपने आप को रेत का वैध ठेकेदार बता कर गांव गांव में उगाही करने वाला गैंग शिशु मंदिर निर्माण के लिए आ रहे रेत में भी उगाही करने पहुंचा था।मामले को लेकर शिशु मंदिर संचालन समिति ने मंत्री से भेंट कर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।प्रबंधन ने इस बात पर हैरानी जाहिर किया है की खुद गलत तरीके से परिवहन में लगा कथित ठेकेदार, प्रशासन को ठेंगा दिखा कर ट्रेक्टर से उगाही करते घूमता है।मौन स्वीकृति देने वाले प्रशासन को लेकर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने नाराजगी जाहिर करते हुए ,जनता को परेशान कर जेब भरने वाले इस करतूत पर तत्काल लगाम लगाने के अफसरों को कहा है।

एसडीएम बोले रोकने का अधिकार नहीं_

मामले में मंत्री और कलेक्टर के निर्देश मिलने के बाद एसडीएम हितेश पिस्दा ने कहा की किसी भी वाहन को रोकने का अधिकार अनाधिकृत व्यक्ति को नही है ,ऐसा करने पर तत्काल सूचना देने कहा है।अवैध भंडारण , व गुपचुप चल रहे अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने का भी एसडीएम पिस्दा ने भरोसा दिलाया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read