नानपारा दिनांक 12.09.2024 को नानपारा जनपद बहराइच में नगर पालिका मैरिज हॉल में डायोसिसन वर्क सोसाइटी केंद्र भोपतपुर द्वारा किशोरी दिवस मनाया गया।

नानपारा दिनांक 12.09.2024 को नानपारा जनपद बहराइच में नगर पालिका मैरिज हॉल में डायोसिसन वर्क सोसाइटी केंद्र भोपतपुर द्वारा किशोरी दिवस मनाया गया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

नानपारा दिनांक 12.09.2024 को नानपारा जनपद बहराइच में नगर पालिका मैरिज हॉल में डायोसिसन वर्क सोसाइटी केंद्र भोपतपुर द्वारा किशोरी दिवस मनाया गया।

नानपारा–:– दिनांक 12.09.2024 को नानपारा जनपद बहराइच में नगर पालिका मैरिज हॉल में डायोसिसन वर्क सोसाइटी केंद्र भोपतपुर द्वारा किशोरी दिवस मनाया गया।

इस मौके पर चेयरमैन नानपारा अब्दुल वहीद की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किशोरी दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन नसीबुन्निशा एवं विशिष्ठ अतिथि फादर रोनाल्ड डिसूसा, रिटायर टीचर सेंट पीटर्स कुंता श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी कल्पना सिंह, प्रधानाचार्य संत पीटर्स कॉलेज, सिस्टर रोशमी इंचार्ज ऑफ क्लारा सदन भोपतपुर रही।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। और वैद्य भगवानदीन बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का आयोजक मंडल द्वारा वैज और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान किशोरियों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य, माघी गांव की किशोरियों द्वारा सामूहिक गाना, गुरुदासपुरवा के बच्चों द्वारा नृत्य, नीबिया की किशोरियो द्वारा शिक्षा पर नाटक, माघी के बच्चो द्वारा राधा कृष्ण नृत्य, सिसवारा की किशोरियों द्वारा सामूहिक नृत्य, सिसवारा की किशोरियों द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया। किशोरियों व बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु आयोजक मंडल की ओर से पुरुस्कार वितरण किए गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्नति परियोजना की सिस्टर शालिनी, जुबेर खान, मुस्कान श्रीवास्तव एवं सबीना प्रवीन आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सिस्टर शालिनी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। *इस दौरान नगर नानपारा के सम्मनित पत्रकार अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ से अली शेर कादरी तहसील अध्यक्ष नानपारा वा सरफराज सिद्दिकी,अय्यूब अंसारी,अन्नांदी भैया आदि समस्त सम्मानित पत्रकार वा आमजन मौजूद रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read