रीना और सुनील की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, ‘जोड़ी कभु छुटय नही 2.0’ हुआ रिलीज

रीना और सुनील की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, ‘जोड़ी कभु छुटय नही 2.0’ हुआ रिलीज

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

रीना और सुनील की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, ‘जोड़ी कभु छुटय नही 2.0’ हुआ रिलीज

रायपुर–:–छत्तीसगढ़ी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म गुईयां का मशहूर गीत जोड़ी कभु छुटय नही एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने आ गया है। इस सुपरहिट गाने का नया वर्जन जोड़ी कभु छुटय नही 2.0 हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसे 36गढ़ पीआरओ राहुल साहू द्वारा रिमेक किया गया है।

गाने में सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग कपल्स रीना और सुनील ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह जोड़ी पहले भी कई गानों में धमाल मचा चुकी है और अब एक बार फिर अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से दर्शकों को लुभाने वाली है। गाने का पहला वर्जन यूट्यूब पर मिलियनों व्यूज बटोर चुका है, और अब इसका नया वर्जन भी दर्शकों के बीच धूम मचाने के लिए तैयार है।

इस गाने को सुनील सोनी और चंपा निषाद ने गाया है, और इसे एन माही प्रोडक्शन मोहित साहू द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। संगीत प्रेमियों के लिए यह गीत एक शानदार तोहफा साबित हो रहा है।

आप भी इस शानदार गाने का आनंद लेने के लिए यूट्यूब चैनल पर इसे देख और सुन सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read