ग्राम रानीपरतेवा में जल संकट को देखते हुए ग्राम के सेंदरी भवानी में बन्द पड़े बोर को फोर्स लगाके चालू करवाया गया

ग्राम रानीपरतेवा में जल संकट को देखते हुए ग्राम के सेंदरी भवानी में बन्द पड़े बोर को फोर्स लगाके चालू करवाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

ग्राम रानीपरतेवा में जल संकट को देखते हुए ग्राम के सेंदरी भवानी में बन्द पड़े बोर को फोर्स लगाके चालू करवाया गया

छुरा।(गिधनी)–:–ग्राम रानीपरतेवा में जल संकट को देखते हुए ग्राम के सेंदरी भवानी में बन्द पड़े बोर को फोर्स लगाके चालू करवाया गया चुकी पानी टंकी के दोनों बोर सुख गए है जिसे देखते हुए ग्राम के अन्य बोर से पानी की आपूर्ति करवाने के लिए इस दिशा में तत्काल काम करवाया जा रहा है इस मौके पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य पंकज निर्मलकर,ग्राम सभा अध्यक्ष सोमन यदू,सरपंच हेमलाल नेताम,ग्राम के सचिव रामप्रसाद शांडिल्य,ग्राम कोषाध्यक्ष मुकेश साहू एवं ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण जेठू निषाद,गौकरण मरकाम एवं ग्राम सभा के सदस्य रमन नामदेव जी तेजराम साहू,धर्मेंद्र यदू जी,ग्रामवासी धरम गिरी,कोमल गिरी,रोहित साहू,राकेश अड़वंशी,सोमन गिरी,हरीश सिन्हा एवं अन्य ग्रामीणों की विशेष सहयोग मिला रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read