एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कोसमबुड़ा ने CBSE 10वीं और 12वीं के परिणामों में लहराया परचम

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कोसमबुड़ा ने CBSE 10वीं और 12वीं के परिणामों में लहराया परचम

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कोसमबुड़ा ने CBSE 10वीं और 12वीं के परिणामों में लहराया परचम

छुरा/गिधनी –:–13 मई 2025 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कोसमबुड़ा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। 13 मई 2025 को घोषित CBSE परिणामों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक हासिल कर न केवल अपने परिवारों बल्कि पूरे समुदाय का नाम रोशन किया है।

कक्षा 10वीं: 96.42% उत्तीर्णता दर के साथ शानदार प्रदर्शन**
इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,जिनमें से 54 बच्चे उत्तीर्ण हुए विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.42% रहा,जो राष्ट्रीय औसत 93.66% से 3.22% ज्यादा है।शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा भावना ध्रुव ने 92.80%अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।ऋतिक ध्रुव ने 84.80% अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं योगमाया ध्रुव ने 83.80%अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
कक्षा दसवीं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली भावना ध्रुव आई आई टी से इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करके तत्पश्चात यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर एक योग्य एवं सेवा समर्पित कलेक्टर बनना चाहती हैं।द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली योगमाया भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं एवं तृतीय स्थान पर रहे रितिक इंजीनियर बनकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं।

कक्षा 12वीं: विज्ञान
कक्षा 12वीं में 57छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें उत्तीर्णता दर 96.49% रही जो कि राष्ट्रीय स्तर 88.39% से 8.1% अधिक है। पिछले वर्ष विद्यालय की उत्तीर्णता दर 50% थी।पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग 1.93 गुना अधिक बच्चे उत्तीर्ण हुए,जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।विद्यालय का औसत अंक 73.81% रहा।विज्ञान संकाय की छात्रा खुशबू ने 77.60% अंकों के साथ विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया।विज्ञान संकाय की ही छात्रा तारिणी ने 76.20% अंक के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया।तीसरे स्थान पर भूमिका रही जिन्होंने 73.40% अंक प्राप्त किए।
इसके अतिरिक्त डॉली मानसी ने 72.80% और भूमिरानी ठाकुर ने 70.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।ध्यातव्य है कि विद्यालय में हिंदी के पी जी टी का स्थान रिक्त होने के कारण प्राचार्य डॉ.कमलाकांत यादव ने स्वयं 12वीं कक्षा में हिंदी विषय का अध्यापन किया और 22 छात्रों ने हिंदी विषय में 90% से अधिक अंक हासिल किए।

शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत का परिणाम
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलाकांत यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत,शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा हमारे विद्यालय का उद्देश्य केवल अकादमिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि समग्र विकास है।यह परिणाम हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है।विद्यालय ने समस्त छात्र-छात्राओं के लिए अतिरिक्त कक्षाएँ और मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए थे,जिसमें उनकी पठन-पाठन की समस्याओं का निदान किया गया।

क्षेत्रीय गौरव और भविष्य की योजनाएँ
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कोसमबुड़ा ने न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी पहचान बनाई है।यह विद्यालय विशेष रूप से आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है।इस वर्ष के परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और संसाधनों के साथ, ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में डिजिटल शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान देने की योजना बनाई है ताकि छात्र उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें।साथ ही अगले सत्र से विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित प्रयोगशालाओं को और उन्नत करने की घोषणा की गई है।

**छात्रों का उत्साह और प्रेरणा**
शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को देते हुए कहा मैं जीवविज्ञान विषय से प्रोफेसर बनना चाहती हूँ यह परिणाम मेरे सपनों की ओर पहला कदम है।” इसी तरह तारिणी ने कहा हमारे विद्यालय ने हमें हर कदम पर प्रोत्साहित किया।यह सफलता हमारी मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम है।तारिणी भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली भूमिका भी जीवविज्ञान विषय की शिक्षिका बनना चाहती हैं।

समुदाय में उत्सव का माहौल
परिणामों की घोषणा के बाद कोसमबुड़ा में उत्सव का माहौल है। स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में एकत्र होकर छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय,कोसमबुड़ा का यह शानदार प्रदर्शन अन्य ग्रामीण विद्यालयों के लिए एक प्रेरणा है कि कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।यह परिणाम शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read