अंचल में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाए जाएंगे

अंचल में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाए जाएंगे

इन्हे भी जरूर देखे

अंचल में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाए जाएंगे

छुरा/गिधनी–:–रक्षाबंधन का पर्व इस वर्ष 9 अगस्त,शनिवार को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित इस पर्व को लेकर बाजारों में तैयारियां तेज हो गई हैं।रक्षाबंधन को लेकर खास बात यह है कि इस बार भद्रा का योग नहीं पड़ रहा,जिससे बहनें पूरे दिन शुभ मुहूर्त में राखी बांध सकेंगी।पंडित गोलू शर्मा ने बताया कि 9 अगस्त को सुबह 5.21 से दोपहर 1.24 बजे तक तथा दोपहर 1.50 से रात 9 बजे तक राखी बांधने का शुभ समय है।उन्होंने बताया कि भद्रा 8 अगस्त को दोपहर 2.12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त को रात 1.52 बजे तक रहेगी,इसलिए रक्षाबंधन के दिन इसका कोई प्रभाव नहीं रहेगा।शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।पंडित जी ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन ब्रह्मा, विष्णु, लक्ष्मी और नारायण की पूजा कर रक्षा सूत्र बांधना
चाहिए।यह पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आत्मीय रिश्तों को प्रगाढ़ करने का उत्सव है।अंचल के प्रमुख बाजारों में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं।रेशम से बनी राखियों की मांग सबसे ज्यादा
*दुकानों में बच्चों के लिए मोटू-पतलू, कार्टून थीम वाली राखियां,महिलाओं के लिए*
रेशम की सुंदर राखियां और डायमंड डिजाइन वाली राखियों की भरमार है।विक्रेता भूपेंद्र देवांगन ने बताया कि राखी की बिक्री जुलाई के अंतिम सप्ताह से ही शुरू हो गई थी और अब ग्राहक पार्सल से राखी भेजने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं।इस बार डायमंड और रेशम से बनी राखियों की मांग सबसे ज्यादा है।दुकानदार छन्नू ठाकुर के अनुसार,इस बार की मांग पिछले वर्षों से ज्यादा है। बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधते समय ब्रह्मा-विष्णु को साक्षी मानती हैं।राखी के दिन भाइयों द्वारा बहनों को उपहार देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान, वत्र और आभूषण की दुकानों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।अंचल के बाजार में सोने के राखी ब्रेसलेट भी आकर्षण का केंद्र बने हैं।दूर-दराज में रहने वाले भाइयों के लिए बहनें डाक और कोरियर सेवा का सहारा ले रही हैं। डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए विशेष लिफाफा जारी किया है, जिसमें स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखियां भेजी जा रही हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read