छात्राओं ने राखी पर रचा स्नेह और संस्कृति का संदेश

छात्राओं ने राखी पर रचा स्नेह और संस्कृति का संदेश

इन्हे भी जरूर देखे

छात्राओं ने राखी पर रचा स्नेह और संस्कृति का संदेश

छुरा/गिधनी–:–आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस रचनात्मक आयोजन में छात्राओं ने पारंपरिक एवं आधुनिक शैलियों में सुंदर राखियों का निर्माण कर अपनी कला प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों की समझ को प्रोत्साहित करना तथा उनकी रचनात्मक सोच को मंच देना था।छात्राओं ने पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग कर आकर्षक राखियां तैयार कीं, जिनमें पारंपरिक हस्तशिल्प, रंग-बिरंगे धागे, मोती, मिरर वर्क और अन्य सजावटी वस्तुओं का समावेश किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद महलवार ने छात्राओं को “ऐसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करते हैं।हमारी छात्राएं नारी सशक्तिकरण की प्रतीक हैं और उनके द्वारा बनाई गई राखियां इस बात का उदाहरण हैं कि परंपरा और नवाचार किस तरह साथ चल सकते हैं।”

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बीपी भोल ने भी छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में सृजनात्मकता,आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है।भूमिका,चमेली,नंदनी एवं डिगेश्वरी बघेल ने उत्कृष्ट राखियाँ बनाई। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट राखियों को पुरस्कृत कर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संयोजन कला एवं मानविकी संकाय की प्राध्यापक सुश्री भामती साहू ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read