दिव्यांग संतोष के होंठों मे दिखा मुस्कान भविष्य प्रधान ने घर पंहुचाया वीलचेयर

दिव्यांग संतोष के होंठों मे दिखा मुस्कान भविष्य प्रधान ने घर पंहुचाया वीलचेयर

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

*दिव्यांग संतोष के होंठों मे दिखा मुस्कान भविष्य प्रधान ने घर पंहुचाया वीलचेयर*

लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव से खबर लगने के बाद लगातार संतोष के घर हाल जानने पंहुचे थे प्रसाशनिक अधिकारी से लेकर कांग्रेसी नेता दिया था सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा आज पूरा होता दिख रहा है।युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव भविष्य प्रधान के पहल से जनपद पंचायत देवभोग कि तरफ से दिव्यांग संतोष के घर वीलचेयर पंहुचाया गया राशनकार्ड हेतु भी आवेदन स्वीकार कर लिया गया है अभी प्रक्रिया के अंतर्गत है बहुत जल्द राशनकार्ड भी उपलब्ध कर दिया जायेगा।कांग्रेसी नेता के हाथों वीलचेयर देखते ही गरीब परिवार भावुक हो उठा और धन्यवाद देते हुए सरकारी योजना के लाभ मिलने पर खुश दिखे।दिव्यांग संतोष कोड़की पारा पंचायत का 14 वर्षीय बच्चा था जो सरकारी योजनाओं से वंचित था संतोष ना खड़ा हो पाता है और ना ही चल पाता है जिसे वीलचेयर की अतिआवश्यक थी लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव खबर को लगातार संचार करते हुए संतोष के तकलीफों को रूबरू कराया गया और आज दि्व्यांग संतोष के समस्याओं का समाधान होते देखा जा सकता है।क्षेत्र में और भी गरीब परिवार ऐसे हैं जिन्हें वाकई आर्थिक, समाजीक,प्रसाशनिक, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे सहयोग की आवश्यकता है यदि आप हम मिलकर इन समस्याओं का समाधान करना चाहे तो अवश्य वो दिन दुर नहीं कि देवभोग के गरीब, लाचार, निसाहय,कमजोर वर्ग खुद को कभी अकेला समझना छोड़ दे कुछ सामाजिक मदद तो कुछ राजनीति व प्रसाशनिक मदद के जरिए हम आप सब तक पंहुच कर उनकी मदद कर सकते है। कुछ वर्ग ऐसे भी है जो अपनी समस्या लेकर मुख्यालय तक नहीं पंहुच पाते और उनकी व्यथा और परेशानी प्रसाशनिक अधिकारी तक नहीं पंहुच सकती और समस्या ज्यों का त्यौं बना रहता है इसलिए यदि आसपास कोई किसी प्रकार के योजना से वंचित दिख रहा हो तो पास के संबंधित जनप्रतिनिधि या संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे ताकि कोई पहल हो सके लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव लगातार क्षेत्र के जनताओं के समस्या को दिखाते आ रही है और जनसरोकार के लिए हमेशा आवाज बुलंद रखेगी दिव्यांग संतोष के खबर को मुखरता से उठाने के लिए परिवार ने लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव∝ के टीम का आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read