धमतरी -ASI ने दिया मानवता का परिचय, घायल व्यक्ति की मदद की

धमतरी -ASI ने दिया मानवता का परिचय, घायल व्यक्ति की मदद की

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

धमतरी -ASI ने दिया मानवता का परिचय, घायल व्यक्ति की मदद की

धमतरी- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में पुलिस लगातार असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही कर रही है। साथ ही जरूरतमंदों की मदद कर मानवता का परिचय भी दे रही है। इसी अनुक्रम में थाना रुद्री क्षेत्र अंतर्गत गंगरेल पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक उमेश शुक्ला अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे।इसी दौरान गंगरेल स्वागत द्वार के पास एक मोटरसाइकिल चालक स्वयं अनियंत्रित होकर सड़क में गिरकर घायल हो गया। सहायक उपनिरीक्षक उमेश शुक्ला एवं आर.प्रमोद साहू ने तत्काल घायल व्यक्ति को उठाया और उसका कुशलक्षेम पूछा। अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से सड़क में गिरने पर मोटरसाइकिल चालक को हल्की चोटें आई, जिसका प्राथमिक उपचार कराकर रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस की सक्रियता व किए गए कार्य की तारीफ की गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read