कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग की सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया lकक्षा छठवीं से आठवीं तक की शत प्रतिशत परिमाण रहा।

कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग की सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया lकक्षा छठवीं से आठवीं तक की शत प्रतिशत परिमाण रहा।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग की सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया lकक्षा छठवीं से आठवीं तक की शत प्रतिशत परिमाण रहा।

कक्षा आठवीं में गीतांजली बघेल 96% प्रतिशत लेकर कक्षा में अव्वल रही तो,जयश्री रेगे 92.5% द्वितीय स्थान व सस्मिता पांडे 90.5% तृतीय स्थान पर रही ।
कक्षा सातवीं में लक्ष्मी यादव प्रथम स्थान, किशोरी माँझी द्वितीय व नमिता कोमर्रा तृतीय स्थान पर रही

इसी प्रकार कक्षा छठवीं में गजमनी नायक प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान पर बनिता यादव व तृतीय स्थान पर अर्पिता दौरा रहीl सभी छात्राओं को परीक्षा प्रमाण पत्र भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल, पालक समिति उपाध्यक्ष प्रमोद यादव , संकुल समन्वयक सलिल नाग, संस्था की अधीक्षिका उषा वैष्णव,शिक्षिका मनीषा नाग, रमा पांडेय , आरती मिंज, ऋतम्भरा पात्र, चांदनी पात्र सहित पालक समिति सदस्य तुलाराम मांझी भोलानाथ डोंगरे उपस्थित रहे !
परीक्षा प्रमाण पत्र लेते छात्रा

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read