तहसील साहू संघ देवभोग की महासभा मंगलवार को हुई संपन्न,हुआ संशोधित नियमावली का वाचन

तहसील साहू संघ देवभोग की महासभा मंगलवार को हुई संपन्न,हुआ संशोधित नियमावली का वाचन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

तहसील साहू संघ देवभोग की महासभा मंगलवार को हुई संपन्न,हुआ संशोधित नियमावली का वाचन


देवभोग-:- मंगलवार 13 मई को तहसील साहू संघ देवभोग के तत्वाधान में महासभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला साहू संघ गरियाबंद के उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू,विशिष्ठ अतिथि के रूप में संरक्षक हरि राम साहू, संरक्षक डूमर लाल साहू, संरक्षक प्यारे लाल साहू उपस्थित रहें.कार्यक्रम की अध्यक्षता छ. ग. प्रदेश साहू संघ न्याय प्रकोष्ठ के सदस्य अशोक बजरंग साहू ने किया।संत माता कर्मा और राजिम भक्तिन माता की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात मंचासिन अतिथियों के द्वारा सामाजिक पहलुओं पर उद्बोधन दिया गया तत्पश्चात प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति और समस्त ग्राम के स्वजाति बंधुओं की उपस्थिति में तहसील साहू संघ देवभोग के ऊर्जावान अध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने संशोधित सामाजिक नियमावली का वाचन किया । रामेश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश काल और परिस्थिति अनुसार हमने समाज को नई दिशा और गति देते आ रहे हैं इसके पूर्व आज ही के दिन महासभा का आयोजन सन 2009 में किया गया था और आज 14 वर्ष पश्चात विशाल महासभा का आयोजन किया गया है

जो हमारे समाज को नई दिशा प्रदान करने वाली है। संघ के संरक्षक डूमर लाल साहू ने संशोधित नियमावली को समाज के लिए बहू आयामी हित में लाने की बात कही और खर्चीली और रूढ़िवादी प्रथा के विरुद्ध बताया। समाज के संशोधित नियमानुसार अब विधवा माता विवाह में मौर सौंप सकेंगी तथा सामाजिक और मांगलिक कार्यक्रम में ससम्मान सम्मिलित होंगी ,चूड़ी रस्म तालाब में ना होकर घर में किया जाएगा,सामाजिक और मांगलिक कार्यक्रम में आमिष भोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया, अंत्येष्ठि कार्यक्रम में एक कफन ओढ़ाया जावेगा शेष सम्मिलित होने वाले स्वजाति बंधुओं के द्वारा पुष्प अथवा स्वेच्छा से अर्थ दान कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। मृतक भोज पूर्णतःसादा रहेगा मिष्ठान भोजन कलेवा प्रथा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया । इस प्रकार बहुत सारे नियमों को सरलीकरण कर समाज को नई दिशा प्रदान किया गया। इसके पश्चात लंबित सामाजिक प्रकरण का बारी बारी से निवारण करते हुए सभी की समस्या सुनी गई और उचित निवारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रतन लाल साहू ,हिमाद्रि साहू ,सचिव हेमन्त साहू ,न्याय प्रकोष्ठ सदस्य दिर्जो साहू , दया राम साहू,अमृत साहू, तुलसी साहू, पदुम साहू, सोहन साहू, गरिमा साहू, ललिता साहू,ममता साहू, धर्मेंद्र साहू ,अभिषेक साहू , अजय साहू, टीकम साहू , किशोर साहू ,फूलसिंह साहू , लक्ष्मण साहू, भकचंद साहू, वीर केसर, नरेश साहू, रमेश साहू, सुशील साहू, समाज सेवक जीवन लाल साहू,गंगेश साहू,उपेन्द्र साहू,दिलीप साहू,राजेश साहू,लखन लाल साहू एवं समस्त ग्राम के स्वजाति बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय साहू ने किया और अशोक बजरंग साहू जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read