Tomato price Today: टमाटर के दाम अबकी बार 150 पार रेट जनता हुई बेहाल….

Tomato price Today: टमाटर के दाम अबकी बार 150 पार रेट जनता हुई बेहाल….

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

Tomato price Today: टमाटर के दाम अबकी बार 150 पार रेट जनता हुई बेहाल….

टमाटर पर महंगाई (vegetable price Today) कार रंग इस कद चल गया है कि लोग खरीद नहीं रहे बल्कि दाम सुनकर पीछे हट जा रहे हैं

महासमुंद. टमाटर पर महंगाई का रंग इस कदर चढ़ गया है कि लोग खरीद नहीं रहे, बल्कि दाम सुनकर ही पीछे हट जा रहे हैं। एक किलो टमाटर खरीदने वाले ग्राहक पावभर लेकर जा रहे हैं। इसलिए सब्जी बाजार में ग्राहकी भी कम हो गई है।

गुरुवार को टमाटर 100 रुपए किलो था। शुक्रवार को 120 रुपए में बिका। शनिवार को 150 रुपए तक जा पहुंचा। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो लोकल आवक नहीं होने से बाहर से टमाटर मंगाना पड़ रहा है। इसके अलावा ज्यादातर सब्जियों के दाम 100 रुपए किलो के आस-पास हैं। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि अब लोग टमाटर भी पाव में ले रहे हैं। घरों के साथ होटल के सलाद में भी अब टमाटर गायब हो गया है। पिछले एक महीने से टमाटर के भाव बढ़े हुए हैं।

टमाटर के साथ-साथ गोभी 100 रुपए किलो, भिंडी 50 रुपए, बैगन 40 रुपए, परवल 50 रुपए, लौकी 30 रुपए, मिर्च 140 रुपए किलो, धनिया 140 रुपए किलो, अदरक 230 रुपए किलो में बिक रहे हैं। टमाटर के दाम में अभी कमी आने की संभावना नहीं है।

दुकानदारों ने बताया कि स्थानीय आवक नहीं होने से टमाटर के दाम बढ़े हैं। जब तक बाहर से टमाटर आएगा, तब तक टमाटर के दाम बढ़े रहेंगे। सब्जी बाजार के थोक व्यापारियों ने बताया कि टमाटर और भी महंगा हो सकता है। दुकानदार सोहन ने बताया कि टमाटर अन्य राज्यों से आ रहा है।

जिसके कारण दाम बढ़ गए हैं। 10-15 दिन भाव कम होने की संभावना नहीं है। सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने बताया कि कई राज्यों में बाढ़ और बारिश के कारण टमाटर की फसल प्रभावित हुई है। इस कारण भाव और बढ़ सकते हैं। स्थानीय आवक नहीं हो रही है। अन्य महानगरों की तुलना में महासमुंद में रेट काफी कम है। 15-20 दिन राहत मिलने की संभावना कम है। इधर, सेब फल 180 रुपए किलो से 260 रुपए किलो तक बिक रहे हैं। वहीं अनार भी लगभग 180 रुपए किलो तक पहुंच गया है। केला भी 50 से 60 रुपए दर्जन तक में बिक रहे हैं। मौसंबी 120 रुपए किलो में मिल रहा है। आम भी 80 से 120 रुपए किलो में बिक्री हो रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read