कदली मुंडा रीपा परिसर पहुंचे जिलाधीश आकाश छिकरा

कदली मुंडा रीपा परिसर पहुंचे जिलाधीश आकाश छिकरा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कदली मुंडा रीपा परिसर पहुंचे जिलाधीश आकाश छिकरा

देवभोग – कदली मुंडा में स्थापित रीपा परिसर में आज जिला गरियाबंद के जिलाधीश आकाश छिकरा ने औचित्य निरीक्षण कि
रीपा योजनांतर्गत महिला स्वसहायता समूह ने अपने स्वरोजगार प्राप्त हेतु विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ का तैयार कर बाजारों व किराना दुकानों में बेच कर आमदनी बड़ाई जा रही हैं। सरकार कि यह योजना एक
आर्थिक स्थिति में सुधार करने कि
बहुत ही अच्छी योजना है। इस योजना से लाभ ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वसहायता समूह ले रही हैं। सरकार इन सभी महिलाओं को बैंक से लोन दे रही हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाएं आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें, कदली मुंडा रीपा परिसर में निर्मित रंगोलियां, मसरूम, बडी साबुन डिटर्जेंट पाउडर अगरबत्ती आदि घरेलू नुस्खे, खाद्य सामग्री निर्माण किया जा रहा है। जिससे महिला स्वसहायता समूह आर्थिक उन्नति में सहायक हो रहा हैं। आज इस परिपेक्ष में जिला गरियाबंद के जिलाधीश आकाश छिकरा के साथ देवभोग विकास खण्ड के अनुविभागीय अधिकारी अर्पिता पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक प्रधान व मनरेगा
के अधिकारी नारंगे व जनपद पंचायत के स्टाफ कर्मचारी सहित मौजूद थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read