भारी बरसात में झिल्ली तानकर रहते हैं हरवंश सिंग

भारी बरसात में झिल्ली तानकर रहते हैं हरवंश सिंग

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

भारी बरसात में झिल्ली तानकर रहते हैं हरवंश सिंग

छुरा।गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड ग्राम पंचायत पाठसिवनी में 50 वर्षीय हरवंश सिंग जिन्हें आज तक पक्का घर तक नसीब नही हुआ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के सामने एक झोपड़ी बनाकर रहते थे।लेकिन एक दिन झोपड़ी में भी आग लग गई।जिस कारण एक झिल्ली तान कर निवास कर रहे है ऊनका घर है पानी बरसात में भी एक झिल्ली के नीचे रहने को मजबूर जहा जमीनो में उन्हें सर्प व बिच्छू काटने का डर हमेशा लगा रहता है वही हमेशा जान का खतरा भी रहता है वही रास्ते से गुजर रहे गरियाबंन्द जिले के इंडियन रेडक्रॉस संरक्षक व सदस्य समाजसेवी मनोज पटेल और उनके साथी नीलकंठ दीवान रुक कर उनकी स्थिति देखकर ताजूब हो गए है।और उनसे जाकर पूछें।आपका हाल बेहाल है।लेकिन प्रशासनिक मदद मिला है कि नहीं।हरवंश सिंग ने रोते हुए कहा मैं अपनी जिंदगी से बहुत ही परेशान हूं।मेरा कोई सहारा नहीं है।मेरा मदद करें।भगवान ने मुझे किस गुनाह की सजह दी। एक दिन भी काटने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।यह बात सुनकर समाजसेवी पटेल ने जिले के युवा कलेक्टर आकाश छिकारा जी से पीड़ित हरवंश सिंग की मदद करने की अपील किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read