नरैया तालाब में औद्योगिक पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के हाथों सम्पन्न : जिसमें धोबी समाज को भी सुविधा होगी।

नरैया तालाब में औद्योगिक पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के हाथों सम्पन्न : जिसमें धोबी समाज को भी सुविधा होगी।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरगद अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

नरैया तालाब में औद्योगिक पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के हाथों सम्पन्न :

जिसमें धोबी समाज को भी सुविधा होगी।

रायपुर : नरैया तालाब में औद्योगिक पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के हाथों सम्पन्न हुआ । जिसमें धोबी समाज को भी सुविधा होगी।रायपुर में परंपरागत रूप से कपड़े की धुलाई और प्रेस करने के काम में जुटे रजक समाज को आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी ने नरैया तालाब में शहरी औद्योगिक
पार्क की स्थापना की है। यहां इलेक्ट्रिक वॉशिंग मशीन लगाई गई है। साथ ही कपड़े निचोड़ने की 2 मशीन, एक वॉशर एक ड्रायर मशीन भी है।टिकरापारा इलाके के सिद्धार्थ चौक के पास नरैया तालाब में धोबी समाज को रोजगार के लिए साबुन और डिटर्जेंट बनाने की ट्रेनिंग देने की भी तैयारी है ।हाईटेक रजक गुड़ी का निर्माण 69 लाख रुपए की लागत से किया गया है।
इस अवसर पर विधायकद्वय विकास उपाध्यक्ष, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे,जोन अध्यक्ष निशा देवेंद्र यादव, प्रदेशकांग्रेस सचिव देवेंद्र यादव, छ. ग.कृषक कल्याण बोर्ड सदस्य नन्द कुमार पटेल, पार्षद उमा चन्द्रहास निर्मलकर, राष्ट्रीय रजक महासंघ युवा अध्यक्ष राजा निर्मलकर, प्रवक्ता दिनेश निर्मलकर, चन्द्र नारायण निर्मलकर, पूर्व पार्षद राधे बुंदेला, सुनील चौधरी,प्रभुनाथ बैठा, मनोज चौधरी, हेमंत निर्मलकर, घनश्याम चौधरी,ईश्वरी पटेल, विमल पटेल आर. एल.मालवी, छोटा राजा निर्मलकर, मदन पटेल, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रजत साहू, वार्ड रोहित साहू,जग्गू साहू,राजेंद्र पटेल, सहित बड़ी संख्या में धोबी समाज और शहरवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read