तेतलखूंटी में मरीजों को मिलेगी सुविधा:नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उद्घाटन

तेतलखूंटी में मरीजों को मिलेगी सुविधा:नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उद्घाटन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

तेतलखूंटी में मरीजों को मिलेगी सुविधा:नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उद्घाटन

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतलखूंटी में ग्राम पुजारी के द्वारा पूजा पाट कर नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नुरमति मांझी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी बाई पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रविवार को किया उद्घाटन के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।


जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन खुला रहे वह ध्यान रखें की केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटे। श्रीमती नुरमति मांझी ने कहा उप शास्त्र खुलने से इस इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से स्वस्थ्य समाज होगा निर्माण जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर

श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा से ही स्वास्थ्य समाज का निर्माण होगा इसके लिए ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य उपकेंद्र जरूरी है। तेतलखूंटी में उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी । उद्घाटन के दौरान तपेश्वर ठाकुर नूरमती माझी नंदकुमारी मनोज मिश्रा डाकेश्वर नेगी लीलाबाई कमलेश घनश्याम मरकाम पनकीन बाई दीपक मंडावी भूमि लता जगत नवीना मरकाम सरस्वती नेताम निर्भय ठाकुर जयराम नागवंशी पलक यादव केदार डोंगरे अरुण सिन्हा इंदिराबाई नेताम लक्ष्मी पटेल जीवन लाल यादव हेलो राम नेताम अनूप पटेल लंबोदर साहू लीलाधर साहू भूतेश्वर साहू केशो राम सोरी भिकारी माझी दुर्योधन सोरी जबर सोरी परवित सोरी रमेश सोरी जय सिंह ठाकुर जालंधर यादव करमचंद कोटवार उमा यादव गोपाल राम साहू भुवन साहू सभी मितानिन बहने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डॉक्टर गिरीकांत साहू एवं ग्रामीण मुख्य रूप से मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read