मानसगान समिति द्वारा न्योता भोज कराया गया।

मानसगान समिति द्वारा न्योता भोज कराया गया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मानसगान समिति द्वारा न्योता भोज कराया गया।

मुडा़गांव(कोरासी)–:–प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटी में छात्र-छात्राओं को मानसगान के उपलक्ष्य में समिति द्वारा न्योता भोजन कराया गया।शालाओं में न्योता भोज जैसे करवाना चाहिए।इससे जहां बच्चों पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजन खाने मिलेगा वहीं पालकों को शालाओं की गतिविधियों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।इस न्योता भोज में लेखनारायण सोनी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटी,उमेश नवरंगे,छोटेलाला सिन्हा,मालती पनिका,विनोद चंन्द्राकर,ममता यदु,हेमलता ध्रुव,चित्ररेखा ध्रुव प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खैरझिटी,ग्रामीण बाबूलाल ध्रुव,प्रेमचंद यादव,शिव सेन,संतराम ठाकुर सहित छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read