नया सवेरा योजना अंतर्गत नशे के विरूद्ध छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

नया सवेरा योजना अंतर्गत नशे के विरूद्ध छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

नया सवेरा योजना अंतर्गत नशे के विरूद्ध छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

छुरा/गिधनी–:–गरियाबंद पुलिस के द्वारा नशे के विरूद्ध पुलिस की एक विशेष अभियान “नया सवेरा” योजनान्तर्गत अवैध शराब बेचने पिलाने व अन्य नशीली पदार्थों पर कार्यवाही किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिले के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गरियाबंद के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी सर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरा के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले लोगो में लगाम लगाने के लिए थाना छुरा स्टाफ के द्वारा धरपकड की कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले तेजा राम जाट पता स्व० रेखाराम जाट उम्र 30 वर्ष, निवासी मेड़तासिटी, सिविल लाईन 24, थाना मेड़वासिटी, जिला नागीर राजस्थान, हाल पता रसेला, थाना छुरा, जिला गरियाबंद छ०ग० के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया हैं। आरोपी के कब्जे से कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपया का अवैध कच्ची महुआ शराब पकडा गया। आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल_भेजा गया। अभियान लगातार जारी रहेगा। उक्त कार्यवाही में थाना स्टाफ की सहारनीय योगदान रहा।

– नाम आरोपी :-

तेजा राम जाट पता स्व० रेखाराम जाट उम्र 30 वर्ष, निवासी मेड़तासिटी, सिविल लाईन 24, थाना मेड़वासिटी, जिला नागीर राजस्थान, हाल पता रसेला, थाना छुरा, जिला गरियाबंद छ०ग०

-: जप्ती-

01. एक नग दस लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में 10 लीटर हाथ भटटी से बना हुआ कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये।

02. एक लीटर क्षमता वाली किनले पानी वाली खाली बाटल।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read