59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा, हर घर तिरंगा” साईकिल रैली” का भव्य आयोजन कर सीमावर्ती गाँव के स्थानीय जनता को जागरूक किया

59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा, हर घर तिरंगा” साईकिल रैली” का भव्य आयोजन कर सीमावर्ती गाँव के स्थानीय जनता को जागरूक किया

इन्हे भी जरूर देखे

59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा, हर घर तिरंगा” साईकिल रैली” का भव्य आयोजन कर सीमावर्ती गाँव के स्थानीय जनता को जागरूक किया

नानपारा –:–आज दिनांक- 12.08.2025 को 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा, हर घर तिरंगा” साईकिल रैली” का भव्य आयोजन कर सीमावर्ती गाँव के स्थानीय जनता को जागरूक किया


“आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा, हर घर तिरंगा” रैली” वाहिनी के कमांडेंट श्री कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में किय गया | कमांडेंट महोदय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए “हर घर तिरंगा ” अभियान की ओर आपका ध्यान आकर्षित करते हुए हमें अत्यंत खुशी हो रही है। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय परिवार को गर्व से भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करके एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है। साथ ही 2-15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए, सभी देशवासी अपने अपने घर पर तिरंगा फहराएँ और एकता, गौरव और राष्ट्रवाद के रंगों का जश्न मनाएँ जो हमें एक सूत्र में बाँधते हैं।
यह रैली पुरे हर्षोल्लास और तिरंगें के साथ देश भक्ति गानों की मधुर ध्वनि सहित 59 वाहिनी मुख्यालय से कोदरैला गाँव होते हुए वाहिनी मुख्यालय में वापसी की | कार्यक्रम से स्थानीय जनता एवं बच्चों में ख़ुशी की लहर के साथ काफी जोश देखने को मिला |

उक्त कार्यक्रम में 59 वाहिनी मुख्यालय के साथ-साथ वाहिनी की कम्पनियों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की |
उक्त कार्यक्रम में कमांडेंट श्री कैलाश चंद रमोला 59 वाहिनी स.सी.ब., उप-कमांडेंट अभिनव कश्यप, उप-कमांडेंट अमित कुमार, उप-कमांडेंट ओम प्रकाश मिश्र, आनन्द मजुमदार सहित वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी, बल कार्मिक एवं स्थानीय जनता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थिति रहे |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read