खालवा में जीएसटी सम्मेलन संपन्न

खालवा में जीएसटी सम्मेलन संपन्न

इन्हे भी जरूर देखे

खालवा में जीएसटी सम्मेलन संपन्न

खण्डवा –:–खालवा में रविवार को केंद्रीय जनजातीय कार्य विभाग के राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके और प्रदेश सरकार के जनजातिय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में “जीएसटी सम्मेलन” संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी होने से देश के नागरिक काफी आर्थिक राहत महसूस कर रहे हैं । जीएसटी की दरों में कमी से नागरिकों के खर्चों में कमी आ रही है और इससे होने वाली आर्थिक बचत से वे अतिरिक्त सामग्री खरीद रहे हैं और घर-घर में खुशहाली आ रही है।
मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी की दरों में कमी होने से वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे उपभोक्ताओ को आर्थिक बचत महसूस हो रही है। बचत की इस राशि से उपभोक्तागण अपनी जरूरत की नई-नई सामग्री खरीद रहे हैं । जिससे अर्थव्यवस्था में गति आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागरिकों की 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को आयकर से मुक्त करने के निर्णय से भी देश के नागरिकों ने काफी राहत महसूस की है। कार्यक्रम में जीएसटी विशेषज्ञ और कर सलाहकार श्री मौसम गंगराड़े ने उपस्थित व्यापारियों को जीएसटी दरों में कमी होने से नागरिकों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से समझाया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read