रथयात्रा की तैयारी को लेकर झरगांव के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं ने की अहम बैठक क्षेत्र के विशेष पर्व रथयात्रा हेतु कमर कसकर आगे नवयुवा वर्ग

रथयात्रा की तैयारी को लेकर झरगांव के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं ने की अहम बैठक क्षेत्र के विशेष पर्व रथयात्रा हेतु कमर कसकर आगे नवयुवा वर्ग

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

रथयात्रा की तैयारी को लेकर झरगांव के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं ने की अहम बैठक

क्षेत्र के विशेष पर्व रथयात्रा हेतु कमर कसकर आगे नवयुवा वर्ग

 

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम झरगांव में आज इस क्षेत्र के विशेष पर्व रथयात्रा हेतु विशेष रूप से आज वरिष्ठ नागरिकों एवं नवयुवा वर्ग ने गांव में स्थित मां कुलेश्वरी मंदिर में बैठक रखा गया था जिसमें हमारे सातों पारा के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवा वर्ग बड़ी बहुसंख्या में उपस्थित हुए और झरगांव में श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी परमेश्वर दास जी भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने नव युवा वर्ग को आने वाले पर्व पर शांतिपूर्ण ढंग से एवं विविध कार्यक्रमो की रुपरेखा तैयार कर बताया ग्राम में व्यस्था , शांति, सुचारू रूप से यह रथयात्रा सम्पन्न हेतू गांव के सभी वरिष्ठ नागरिकों ने आज सभी युवाओं को दिशा निर्देश दिए तथा बैठक में आने वाले सभी सातों पारा के युवाओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा आज युवाओं में महाप्रभु श्री कालिया के लिए अटुट प्रेम देखकर मन गदगद हो गया और सभी ने एक साथ जयघोष बोल कालिया के नारा लगाये विविध कार्यक्रम में समस्त क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवा , झरगांव ,सालेभाटा, कुरलापारा, पूजारी पारा, मदांगमुड़ा, तेतलपारा, तेतलखुटी, धरनीधोड़ा, सभी कालिया प्रेमी सम्मिलित हुए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read