ग्राम पंचायत साल्हेभाटा के पूर्व सचिव रूपेंद्र यादव पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही l जनदर्शन में किया गया था शिकायत l

ग्राम पंचायत साल्हेभाटा के पूर्व सचिव रूपेंद्र यादव पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही l जनदर्शन में किया गया था शिकायत l

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम पंचायत साल्हेभाटा के पूर्व सचिव रूपेंद्र यादव पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही l जनदर्शन में किया गया था शिकायत l

गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक – ग्राम पंचायत साल्हेभाटा के पूर्व सचिव रूपेंद्र यादव के द्वारा स्कूल निर्माण कार्य की राशि आहरण कर निर्माण नहीं किया गया जिसका शिकायत जनदर्शन कार्यक्रम गोहरापदर में शिक़ायत किया गया था शिकायत आने पर कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा बर्तमान एसडीएम हितेश पिस्दा को आदेश दिया गया कि ग्राम पंचायत साल्हेभाटा में पूर्व सचिव रूपेंद्र यादव स्कूल निर्माण कार्य की राशि आहरण कर राशि गमन किया है सचिव रूपेंद्र यादव के ऊपर FIR कर वसूली किया जाए परन्तु अभी तक ना कार्यवाही किया गया और ना ही वसूली सचिव रूपेंद्र यादव जिस पंचायत में पदस्थ थे । वहा पर कई कारनामों को अंजाम दिया है। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिम्मेदार अधिकारी शासन की राशि गमन करने वाले पर मेहरवान हैं। लाखो की राशि को डकार कर मगरमच्छ बन कर बैठ गए हैं कितना भी प्रकाशन किया जाए कोई कार्यवाही नहीं किया गया है ग्राम पंचायत सचिव सरपंच के ऊपर कार्यवाही ना होने के कारण भ्रष्टाचार चरम सीमा बढ़ती जा रही हैं। कार्यवाही के नाम से केवल खानापूर्ति किया जाता है । दिखावा किया जाता है

लाखों के की राशि सरपंच सचिव के द्वारा गवन किया गया है। एसडीएम कार्यालय में प्रकरण चल रहा है। परंतु प्रकरण कई वर्षों तक चलने के बावजूद भी वसूली प्रक्रिया पूर्ण तरीके से नहीं किया जाता है जिसके कारण सरपंच सचिव की मनमानी यहां पर साफ दिखाई देता है। ग्राम पंचायत साल्हेभाटा में पूर्व सचिव रूपेंद्र यादव स्कूल निर्माण कार्य की राशि आहरन किया गया। साल्हेभाटा कई निर्माण कार्य से दूर है जिसकी राशि निकाली गई है आंगनवाड़ी अधूरा पड़ा हुआ है और कई ऐसे मामले हैं जहां पर ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा राशि आहरन कर ली गई है परंतु अभी तक किसी प्रकार से कार्यवाही नहीं हुई है ग्राम पंचायत मैं सीसी रोड नहीं बनने के बावजूद भी सीसी रोड बोड जहां पर लगा है वहां पर किसी प्रकार से सीसी रोड नहीं बना है। परंतु ग्राम पंचायत में कई अधूरे कार्य पढ़े हुए हैं मगर अभी तक कोई कार्यवाही, नही हुई है।आधिकारीयो से जानकारी लेने पर कहा जाता है कार्यवाही हो रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read