शासन के नव चिन्हांकन आदर्श गोठान डूमरबाहाल में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर मनाईं हर्षोल्लास से हरियाली त्योहार ग्रामीण जनों हुए गदगद

शासन के नव चिन्हांकन आदर्श गोठान डूमरबाहाल में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर मनाईं हर्षोल्लास से हरियाली त्योहार ग्रामीण जनों हुए गदगद

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शासन के नव चिन्हांकन आदर्श गोठान डूमरबाहाल में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर मनाईं हर्षोल्लास से हरियाली त्योहार ग्रामीण जनों हुए गदगद

गरियाबंद। देवभोग – विंद्रानवागढ़ गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरबाहाल के नव निर्माण आदर्श गोठान का उद्घाटन समारोह व हरियाली त्योहार को भली भांति पूर्वक मनाई जाने के लिए स्थानीय गोठान समिति व महिला स्वसहायता समूह ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज कुमार ठाकुर के सौजन्य से आज छत्तीसगढ़ राज्य का सर्व प्रथम व प्रमुख त्योहार हरियाली को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, सर्व प्रथम जिला पंचायत अध्यक्षा ने गोठान परिसर में कृषि औजार है जैसे,नागर, फावड़ा, गैती, कुल्हाड़ी,व अन्य सभी औजारों को विधिवत पूजन कर्म काण्ड कर्ता पं भोला प्रसाद दुबे ने किसानों के कृषि में उपयोग किए जाने वाले सभी औजारों को मंत्रउचारण कर पूजा पाठ विधि विधान से किया गया। एवं सभी लोगों ने अच्छी फसल की कामना किया गया। उसके पश्चात गौमाता को खिचड़ी, पुड़ी, इत्यादि खिला कर पूजा अर्चना किया गया। साथ ही आदर्श गोठान डूमरबाहाल परिसर में आंवला वृक्ष का रोपण भी किया गया, पूजा पाठ विधि विधान सम्पन्न होने के पश्चात, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज कुमार ठाकुर ने बताई कि छत्तीसगढ़ में यह पहली त्योहार हरियाली त्योहार है जो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मनाए जा रहे हैं। भूपेश सरकार ने हरियाली त्योहार के साथ में छत्तीसगढ़िया पारंपरिक ओलंपिक खेलों को साथ में शामिल कर, त्यौहार को अच्छी तरह से मनाई जाएं। इस कारण आज गौरतलब हैं कि त्यौहार वाले दिन को भूपेश सरकार पहले से ही अवकाश घोषित कर चुकी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में यह पहली बार ऐसे बहुत खुशहाली के साथ छत्तीसगढ़ वासी मनाने को शुभ अवसर मिला है। छत्तीसगढ़ गठन के बाद से आज तक इस त्यौहार को इतने बड़े स्तर पर कभी भी नहीं मनाईं गई हैं।
आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार हीं है जो कि गांव से लेकर शहरों तक हरियाली त्योहार
को बड़ी गौरव के साथ मना रहे हैं, इसके पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली त्योहार से अनभिज्ञ थे।
जैसे ही छत्तीसगढ़ माटी पुत्र, किसान काका,भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने, तो छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों ने कहा कि किसान पुत्र हैं कृषि कार्य के गति विधियां व किसानों का दुःख दर्द समझ सकता हैं, आज पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में बड़ी धूमधाम से किसान हरियाली त्योहार मना रहे हैं। गांव में जगह- जगह गोठान बनाईं गई हैं,गौठानों में अन्नदाता किसान मिल जुलकर गोठान समिति व महिला समूह के साथ अपने कृषि औजारों को विधिवत पूजा अर्चना किया जा रहा हैं। अन्नदाता किसान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में काफी विकसित हुए हैं, सभी किसान भूपेश सरकार के शासन में खुशी
है, छत्तीसगढ़ राज्य में 90% किसानों की बिगड़ी हुई बद हालात में काफी सुधार हुई है। इसके पहले किसान कर्ज पे कर्ज लेकर धीरे -धीरे आर्थिक स्थिति डूबता जा रहा था, यहां तक कि किसान अपने खेतों को गिरवी में दें कर, परिवार को पालन पोषन किया जा रहा था। लेकिन अब किसान कांग्रेस सरकार के शासन में आर्थिक स्थिति काफी बहुत मजबूत हुई हैं,कि निम्न स्तर से जीवन व्यतीत कर रहा था,वह व्यक्ति भी आज अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने- लिखाने का सही सोच विचार किया जा रहा हैं। ऐसे स्कूलों व कालेजों में जहां बच्चों को अपने प़ढ़ाई के लिए फीस व अन्य खर्च के लिए लाखों रूपए जमा करना पड़ता था।
देवभोग जनपद पंचायत सीईओ प्रतीक प्रधान ने कहा कि आज डूमरबाहाल में नव निर्माण आदर्श गोठान का उद्घाटन किया गया, इस कार्यक्रम समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार कि महत्वपूर्ण कांक्षी योजनाओं से किस तरह लाभ मिल सकता हैं,व उस योजना के पात्रता होंगे , इस संबंध में ग्रामीण किसानों को जानकारी बताई गई , गोठान में किसानों व महिलाओं को लाभ मिलेगा, किसान गोबर वर्मी कम्पोस्ट खाद अपने खेतों में डाल कर धान कि उपजाऊ पैदावार बढ़ाया जा सकता है। जिससे किसानों का खेत मिट्टी उपजाऊपन नष्ट न हो , इस विषय पर कृषि विभाग के अधिकारी जे एल नाग ने किसानों को धान की उपजाऊ व किस तरह से कृषि कार्य में सुधार होगी, कृषि कार्य के नई तकनीक के बारे में किसानों को बताया गया।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी ने आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार कि महत्वपूर्ण कांक्षी योजना छत्तीसगढ़िया पारंपरिक ओलंपिक खेलों व छत्तीसगढ़िया पारंपरिक त्योहार हरियाली के पावन पर्व पर देवभोग ब्लाक के सभी किसान भाइयों , बहनों व युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनक ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, अरूण सोनवानी, सूरज शर्मा,सोदर राम कश्यप, पदुनाथ यादव, बासुदेव बीसी,हुकमत यादव, भविष्य प्रधान, सिद्धार निधी,डूमरबाहाल सरपंच कियामती ध्रुवा, उपसरपंच बैजयंती हंसराज, पंचायत सचिव भुवनेश्वर नागेश,पं भोला प्रसाद दुबे, उद्धव राम सोनवानी,सुफेद सिंह सोनवानी,कवल सिंह नागेश,मदन लाल हंसराज,समुधर मांझी, महिला समूह की सदस्यां व अन्य सभी किसान, मजदूर युवा, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read