एआईसीसी सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने आज बेलगाम महँगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर ज़ोरदार प्रहार करते हुए मार्मिक आंदोलन किया

एआईसीसी सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने आज बेलगाम महँगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर ज़ोरदार प्रहार करते हुए मार्मिक आंदोलन किया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

एआईसीसी सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने आज बेलगाम महँगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर ज़ोरदार प्रहार करते हुए मार्मिक आंदोलन किया

खाली गैस, टमाटर, हरी प्लास्टर की अर्थी ने जनता की वेदना को प्रदर्शित किया

पार्टी कांग्रेस का एक युवा चेहरा, सीसी सचिव और उपाध्यक्ष विकास उपाध्याय, इस बात को लेकर लगातार चर्चा में हैं कि वह लोगों को जब भी कोई मुद्दा लेकर जाते हैं, तो वह निचले स्तर पर नजर आते हैं। वह जो भी आंदोलन करता है, अनोखा ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा असर करता है, जो लोगों को मजबूर करता है, उसका अंतिम मुद्दा आंदोलन को लेकर हो रहा है। आज विपक्ष को लेकर जो उन्होंने विरोध का रास्ता चुना, वह अद्भुत है।

विकास उपाध्याय ने अपने कांग्रेस के साथियों के साथ आज “महंगाई की बात के साथ” कहा, आंदोलन के माध्यम से गैस कलाकारों के अनोखे खिलौने, टमाटर, हरी सब्जियों की अर्थी ने बताया कि किस प्रकार आज महँगाई के दौर में घर के मुखिया की संभावना आज जिन्दा की मौत के बराबर है, इस आंदोलन में भारी संख्या में शामिल कांग्रेसी बात दार्शनिकों के हाथों में तख्तियों को लेकर नारे लगाते हुए बीच नेता विकास उपाध्याय अपनी रख रहे थे। गैस सिलिंडर के चार पाई के ऊपर जिन्दा लोगों को पूरी तरह से मृत व्यक्ति की तरह लेटा कर जैसे किसी की मृत्यु के बाद के कर्मों को छोड़ दिया जाता है ठीक उसी तरह हुंडी में धुआं, लकड़ी के जलते आग, मृत्यु शया में लेटे व्यक्ति को सफेद कपड़े से लपेटे फूल माला और वह सब कुछ जो वास्तविक जीवन में घटित होता है उसका दृश्य दिखाया गया है।
पश्चिम क्षेत्र स्थित खमतराई क्षेत्र में आम जनता की परेशानियों को लेकर सच्चाई बयान करते हुए टिपोआ विकास उपाध्याय ने बताया कि
एक अच्छे दिन का सपना सच में आई प्रतिष्ठित भाजपा सरकार के राज में महँगाई ने जनता की इतनी दुर्गति कर दी है कि आज एक व्यक्ति महँगाई के दौर में जिंदा निधन रह गया है-पीने से लेकर सभी दैनिक जीवन उपयोगी वस्तु का मूल्य बेताशा बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री केवल अपने ही मन की बात कर रहे हैं, यहां सिर्फ शामिल हैं आउटगोइंग नहीं है, अत्याचारी है, सालो से लोग इकट्ठा होकर सिर्फ अपने ही मन की बात कर रहे हैं, क्या उन्हें पता है कि कैसे एक घर का मुखिया यह महंगा है के दौर में अपना घर चला रही है, सब्जियाँ तक चिप्स हो चुकी है टमाटर 200रु में बिक रही है, किसी अपने बच्चे को मछली आहार नहीं दे पा रही है महिलाये 1200 गैस की दुकान पर उसे रिफिल तक करवा नहीं रही है, मेक इन इंडिया , दिन का सपना डूबने वाले ने आज महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे में खाना पकाने पर मजबूर कर दिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विकास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं के मन की बात नहीं बल्कि जनता के दिल की बात, घर-घर की बात और रोज़गार की बात सुनने का काम कर रहे हैं ताकि से अच्छे दिन का वादा करके सत्य में आई भाजपा सरकार की ओर से कदम उठाये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read