सैकड़ों परिवार ने झमा झम बारिश में भी खाया नवाखाई भीग भीग कर ।

सैकड़ों परिवार ने झमा झम बारिश में भी खाया नवाखाई भीग भीग कर ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सैकड़ों परिवार ने झमा झम बारिश में भी खाया नवाखाई भीग भीग कर ।


पश्चिम ओडिशा पर्व नवाखाई एवं बासी त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया बाग परिवार।।

मंजिया बाग परिवार केंदुवन में ढेड़ सो से दो सौ लोगो ने एक जगह बैठकर नया अन्न्न प्रसाद खाकर नवाखाई भेट मुलाकात किया ।।

देवभोग…. उड़ीसा राज्य के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, नवाखाई पर्व हर साल की तरह इस साल भी नवाखाई पर्व पुरे देवभोग ब्लाक एवं मैनपुर ब्लॉक में मनाया ,लेकिन आपको बता दे इस साल सभी क्षेत्रों में अलग अलग दिन नवाखाई पर्व जश्न मनाया।

देवभोग ब्लाक के ग्राम केंदूवन में मंजीया बाग परिवार ने एक ही जगह देवी देवताओं एवं तुलसी माता की पूजा अर्चना करके एक साथ मिलकर नया अन्न खाया साथ में दो सौ से तीन सौ लोगो के लिए भोजन भी व्यवस्था किया था,

 

भोजन ग्रहण करने के बाद सभी एक दुसरे बड़े बुजुर्ग महिला माताओं को पांव छू कर प्रणाम करते हुए नवाखाई जुहार किया और सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों को नवाखाई और बासी त्यौहार की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।

इस नवाखाई पर्व में गांव के बुजुर्ग श्री अभिमन बाग ,श्री कुंजबिहारी बाग, कामदेव बाग, सोनुर्जय बाग,अमृतश्वर् बाग, गगन बाग, भोजलाल,फतुराम, झुमुकलाल, श्यामलाल ,भिंगराज,कालिया, हेमंत, बरजो, अमृतलाल, सुरेश, मनोज,पंचुदेव, किशन, दया ,जगो, केशबल, गजेंद्र एवं गांव के प्रमुख उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read