नेंहा सिंघल के नेतृत्व में दिव्यांगों के लिए मुहिम हुआ तेज

नेंहा सिंघल के नेतृत्व में दिव्यांगों के लिए मुहिम हुआ तेज

इन्हे भी जरूर देखे

नेंहा सिंघल के नेतृत्व में दिव्यांगों के लिए मुहिम हुआ तेज

संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

नेंहा सिंघल के नेतृत्व में दिव्यांग लोग़ के हक की बात को लेकर उठाया हुआ मुद्दा अब तुल पकड़ता दिख रहा है। प्रदेश लेवल से लेकर जिला तक यह मुद्दा तुल पकड़ता दिख रहा है। मुद्दा की गंभीरता को देखते हुए आज देवभोग जनपद के अध्यक्ष नेंहा सिंघल एवं जनपद सीईओ व पत्रकारों के के मध्य संबंधित विषय को लेकर चर्चा हुआ जिसमें सीईओ का कहना था प्रयास ब्लॉक स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर संपर्क किया जा रहा है बहुत जल्द वंचित दिव्यांग लोगों को चिन्हांकित कर योजना से जोड़ा जावेगा।

सीईओ व जनपद अध्यक्ष द्वारा कूरमीबाषा हितग्राहि को आज ट्रासीकयल देकर मुहिम को गति देने का प्रयास किया गया । आगामी दिनों मे पंचायत स्तर पर दिव्यांग हेतु शिविर का भी आयोजन किया जवेगा जांहा हितग्राही अपना अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने मे सक्षम होंगे व सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे ।जनपद सीईओ पूर्ण रुप से प्रशासनिक अमला सचेत करते हुए वंचित दिव्यांगों की जानकारी एकत्रित कर रहे है जिससे यह मालूम हो पायेगा की कोई वंचित तो नहीं है।बहुत जल्द जनपद पंचायत सीईओ द्वारा भी समस्त पंचायतों को दिशा निर्देश जारी कर वंचित हितग्राहियों को चिंहाकित किया जायेगा ताकि कोई सरकारी योजनाओं से छुटेगा नहीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read